नैनीताल में सैलानियों की जबरदस्त आमद, वीकेंड पर होटल फुल और पर्यटन स्थलों पर उमड़ी भीड़

सरोवर नगरी नैनीताल में इस वीकेंड एक बार फिर से पर्यटकों की जबरदस्त भीड़ उमड़ी है, जिससे लंबे समय बाद पर्यटन कारोबार में रौनक लौट…

609a811dd1e99b77a7ab0a84 4d003670 ca5a 48f9 9ca9 a480bf3055ca

सरोवर नगरी नैनीताल में इस वीकेंड एक बार फिर से पर्यटकों की जबरदस्त भीड़ उमड़ी है, जिससे लंबे समय बाद पर्यटन कारोबार में रौनक लौट आई है। शुक्रवार सुबह से ही सैलानियों का लगातार आना शुरू हो गया, जो देर शाम तक जारी रहा। बड़ी संख्या में पहुंचे पर्यटकों की वजह से शहर के ज्यादातर होटल फुल हो गए, वहीं पार्किंग स्थलों की भी पूरी क्षमता भर चुकी है। शहर के बाजारों और प्रमुख पर्यटन स्थलों पर भारी भीड़ देखने को मिली, जिससे कारोबारियों के चेहरे पर पिछले दिनों की सुस्ती के बाद एक बार फिर उम्मीद की चमक लौट आई है। पर्यटन कारोबारियों के मुताबिक, शुक्रवार तक करीब दस हजार से अधिक सैलानी नैनीताल पहुंच चुके हैं।

पर्यटकों की बढ़ती आमद के बीच होटलों की मांग में अचानक उछाल आया है। इसी का फायदा उठाते हुए कई होटलों ने अपने किराए में मनमानी बढ़ोतरी कर दी है। होटल रेट में बेतहाशा बढ़ोतरी से कम बजट में घूमने आए पर्यटक परेशान नजर आए और सस्ते होटल तलाशते दिखे। शुक्रवार को नैनीताल की ओर आने वाले प्रमुख मार्ग, विशेषकर कालाढूंगी रोड पर दिनभर ट्रैफिक जाम की स्थिति बनी रही। जाम में कई वीआईपी वाहन भी फंस गए, जिन्हें निकालने में पुलिस को खासी मशक्कत करनी पड़ी।

पर्यटन सीजन की संभावित भीड़ को देखते हुए पुलिस प्रशासन ने यातायात नियंत्रण के लिए कई कदम उठाए हैं। सुबह से ही रूसी बाईपास और नारायण नगर क्षेत्र में स्थित उन होटलों पर सख्ती की गई, जिनके पास पार्किंग की सुविधा नहीं है। पुलिस ने इन होटलों में बुकिंग पर रोक लगाते हुए डायवर्जन प्लान लागू किया, ताकि यातायात व्यवस्था सुचारू बनी रहे।

शहर के प्रमुख पर्यटन स्थलों जैसे स्नो व्यू, राजभवन, केव गार्डन, बॉटनिकल गार्डन, हनुमानगढ़ी और हिमालय दर्शन पर सैलानियों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी। सबसे अधिक आकर्षण नैनी झील का रहा, जहां नौका विहार के लिए पर्यटकों की लंबी कतारें लगी रहीं। शाम के समय माल रोड पर रौनक चरम पर थी और यहां देर रात तक सैलानियों की चहलकदमी जारी रही। इस भीड़भाड़ और चहल-पहल से एक बार फिर साफ हो गया कि नैनीताल अभी भी देश के सबसे लोकप्रिय पर्यटन स्थलों में से एक बना हुआ है।