यहां दस आवासीय मकानों में लगी भीषण आग , मचा हड़कंप, वायुसेना से मांगी मदद

उत्तरकाशी जिले के सीमांत विकास खंड मोरी के सालरा गांव में कई आवासीय भवनों में आग लगी गई। जिससे क्षेत्र में हड़कंप मच गया। गांव…

n612181892171680279729017aa89a1962926a1437bc01a10824d72507a71d5d25fb7cf527c1b79f44cd94c

उत्तरकाशी जिले के सीमांत विकास खंड मोरी के सालरा गांव में कई आवासीय भवनों में आग लगी गई। जिससे क्षेत्र में हड़कंप मच गया।

गांव सड़क मार्ग से आठ किलोमीटर की दूरी पर स्थित है। जिसके चलते क्षेत्र पर फायर सर्विस भी नहीं पहुंच पा रही है। जिस पर ग्रामीणों ने जिलाधिकारी ने आग पर काबू पाने के लिए वायुसेना से भी मदद मांगी है।

ग्राम प्रधान सालरा की सूचना के बाद एसडीआरएफ, पुलिस, राजस्व टीमों को घटनास्थल के लिए तत्काल रवाना किया गया है। मोरी से अग्निशमन टीम भी घटनास्थल के लिए रवाना की गई है। मेडिकल टीम, वन विभाग और पशु चिकित्सा टीमों को भी मौके पर भेजा गया है।

जिलाधिकारी डॉ. मेहरबान सिंह बिष्ट ने उपजिलाधिकारी पुरोला और तहसीलदार से मोरी की घटना की जानकारी मांगी है। उन्होंने मौके पर राहत एवं बचाव कार्यों को तेजी से संचालित करने के निर्देश दिए हैं। जिलाधिकारी ने कहा है कि राहत एवं बचाव कार्यों में मदद के लिए हेलीकॉप्टर भेजे जाने के लिए वायु सेना से अपील की है।
बताया जा रहा है कि लगभग दस आवासीय मकानों पर आग लगने की सूचना बताई जा रही है।