चलती कार में लगी भीषण आग , मची अफरा तफरी

नैनीताल । नैनीताल के समीप एक कार में भीषण आग लग गई, जिसके चलते सड़क से गुजरने वाले वाले पर्यटकों और स्थानीय लोगों में अफरा…

IMG 20230930 155917

नैनीताल । नैनीताल के समीप एक कार में भीषण आग लग गई, जिसके चलते सड़क से गुजरने वाले वाले पर्यटकों और स्थानीय लोगों में अफरा तफरी मच गई।

जानकारी के अनुसार नैनीताल के समीप बल्दियाखान क्षेत्र में एक निशान कार नंबर- DL6CM6944 में भीषण आग लग गई। आग ने विकराल रूप ले लिया, गनीमत रही की इस दौरान जान माल का कोई नुकसान नहीं हुआ। कार में दो लोग सवार थे, जो नैनीताल की तरफ रहे थे। घटना की सूचना पुलिस को दी गई।

मौके पर पहुंची पुलिस व यूनिट कर्मियों द्वारा शीघ्र ही मोटर फायर इंजन से पानी की बौछारें मारकर आग क़ो बुझाया गया। वाहन स्वामी लवप्रीत ने बताया कि हल्द्वानी से नैनीताल की ओर आते समय वाहन मे अचानक अचानक आग लग गई, आग से वाहन क़ो काफी क्षति हुई है।

घटना स्थल पर मुख्य अग्निशमन अधिकारी नैनीताल मौजूद थे।