अल्मोड़ा के लक्ष्मेश्वर खूँटकुनी भैरव मन्दिर में भैरवाअष्टमी के अवसर पर होगा विशाल भण्डारा

huge Bhandara on the occasion of Bhairava Ashtami in the Laxmeshwar Khuntkuni Bhairav ​​Temple of Almora अल्मोड़ा, 13 नवंबर 2022- बुधवार 16 नवंबर को भैरवाअष्टमी…

huge Bhandara on the occasion of Bhairava Ashtami in the Laxmeshwar Khuntkuni Bhairav ​​Temple of Almora

अल्मोड़ा, 13 नवंबर 2022- बुधवार 16 नवंबर को भैरवाअष्टमी के अवसर पर लक्ष्मेश्वर स्थित प्राचीन एंव आगाध आस्था के केन्द्र खूँटकुनी भैरव मन्दिर में विशाल भंडारे का आयोजन किया जाएगा।


आयोजन के संयोजक त्रिलोचन जोशी ने बताया कि इस मौके पर अष्ट भैरव और खूँटकुनी भैरवनाथ का विशेष पूजन और पाठ किया जायेगा तत्पश्चात् दिन में 11 बजे से देवभोग लगाकर विशाल भण्डारे का आयोजन मन्दिर परिसर में आरम्भ किया जायेगा।


आज रविवार को मन्दिर परिसर में भैरवाअष्टमी के आयोजन को लेकर बैठक आयोजित की गयी।

बैठक में तैयारियाँ को लेकर अंतिम स्वरूप प्रदान किया गया और सभी को जिम्मेदारी दी गयी। बैठक की अध्यक्षता हेम चन्द्र जोशी एंव संचालन सुनील कर्नाटक ने किया।


उन्होंने सभी श्रद्वालुओं से भैरवाअष्टमी के दिन खूँटकुनी भैरव मन्दिर में पँहुचकर दर्शन एंव भण्डारे में प्रसाद ग्रहण कर आर्शीवाद प्राप्त करने का आह्वान किया।


बैठक में पालिका सभासद अमित साह मोनू, नमित जोशी, राजेन्द्र पन्त, दिनेश पाण्डेय, तनय पन्त, दिनेश दानी, हिमाँशु साह, हेमन्त पाण्डेय, विक्रम साह, भावेश पाण्डेय, विनय पाण्डेय, दिवान बिष्ट आदि मौजूद थे।