2019-2020 वित्तीय वर्ष में hudco के शुद्व लाभ में हुई 45 प्रतिशत की बढ़ोत्तरी

hudco’s net profit increased by 45 percent सरकारी क्षेत्र की कंपनी हडको (hudco) ने वित्तीय वर्ष 2019—20 में 45 प्रतिशत का शुद्ध लाभ अर्जित किया…

hudco

hudco’s net profit increased by 45 percent

सरकारी क्षेत्र की कंपनी हडको (hudco) ने वित्तीय वर्ष 2019—20 में 45 प्रतिशत का शुद्ध लाभ अर्जित किया है।

IMG 20200525 WA0035

हडको (hudco) के अध्यक्ष एंव प्रबंध निदेशक एम. नागराज ने बताया कि हडको (hudco) ने वित्तीय वर्ष 2019-20 में बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए पिछले वित्तीय वर्ष की तुलना में रिकार्ड 45 प्रतिशत अधिक शुद्ध लाभ अर्जित किया है।

hudco cmd n nagraj
हडको (hudco) के अध्यक्ष एंव प्रबंध निदेशक एम. नागराज

उन्होंने बताया कि हडको (hudco) ने अपने स्वर्ण जयंती वर्ष में 1708.42 करोड़ रुपये शुद्ध लाभ अर्जित किया जो कि पिछले वित्तीय वर्ष (2018—2019) के मुकाबले 45 % अधिक है। 2018-19 में हडको ने 1180.15 करोड़ रु. का शुद्ध लाभ अर्जित किया था। श्री नागराज ने बताया कि हडको के शुद्ध कारोबार में भी 13 % की वृद्धि हुई है और यह 2018-19 में कंपनी द्वारा 10955.77 करोड़ रुपये का शुद्ध कारोबार किया था और वित्तीय वर्ष 2019-2020 में यह आंकड़ा 12343.49 करोड़ रुपये पहुंच गया।

uru advt

वही कुल शुद्ध आय में भी हडको ने पिछले वित्तीय वर्ष के मुकाबले 35 प्रतिशत की बढ़ोत्तरी दर्ज की है। जहां वित्तीय वर्ष 2018-19 में कुल शुद्ध आय 5591.22 करोड़ रुपये रही थी वही 2019-2020 में यह 7571.64 करोड़ रूपये तक पहुंच गई।

हडको के निदेशक (वित्त) डी. गुहान ने बताया है कि हडको के निदेशक मंडल ने, शेयरधारकों के अनुमोदन की शर्त पर, प्रति शेयर 3.10 रु. के अब तक के अधिकतम लाभांश को भी स्वीकृति दे दी है। इस लाभांश में मार्च, 2020 में पहले से अदा किया जा चुका प्रति शेयर 0.75 रु. का अंतरिम लाभांश शामिल है । पिछले वर्ष के165.16 करोड़ रु. की तुलना में, कम्पनी का कुल लाभांश 620.59 करोड़ रुपये रहा है।

इसके अतिरिक्त हडको ने अपने एनपीए के प्रतिशत को भी कम करने में सफलता हासिल की है। हडको का शुद्ध एनपीए 0.19 % है तथा यह इस क्षेत्र का सबसे कम एनपीए है। वर्ष 2019-2020 के दौरान, हडको ने आवासीय प्रोजेक्ट प्रधान मंत्री आवास योजना (शहरी), एक्सप्रेस वे एवं जलापूर्ति से संबंधित परियोजनाओं को मंजूरी देने में अपना ध्यान केंद्रित किया है।

https://www.youtube.com/channel/UCq1fYiAdV-MIt14t_l1gBIw/