बांद्रा रेलवे स्टेशन में मची भगदड़, नौ लोग घायल, दो की हालत गंभीर

मुंबई के बांद्रा रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर एक पर रविवार सुबह 6 बजे अचानक भगदड़ मच गई। इस दौरान 9 लोग घायल हो गए…

Stampede at Bandra railway station, nine people injured, two in critical condition

मुंबई के बांद्रा रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर एक पर रविवार सुबह 6 बजे अचानक भगदड़ मच गई। इस दौरान 9 लोग घायल हो गए जिसमें दो की हालत गंभीर बतायी जा रही है। स्टेशन पर मौजूद रेलवे पुलिस ने हालात पर काबू पाया। वहीं घायलों को तत्काल भाभा अस्पताल में भर्ती कराया। मामले की जांच की जा रही है।

बीएमसी के अनुसार बांद्रा टर्मिनस के प्लेटफॉर्म नंबर एक पर भीड़ के कारण मची भगदड़ में 9 लोग घायल हो गए। घायल यात्रियों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

सोशल मीडिया पर जारी वीडियो में दिखाई दे रहा है कि भगदड़ के बाद कई लोग प्लेटफॉर्म पर बेहोश पड़े थे। वहीं, पुलिसकर्मियों को घायलों को ले जाते हुए भी देखा गया। स्टेशन पर मौजूद लोगों को भी घायलों को अस्पताल में भर्ती कराने में मदद करते देखा गया। घटनास्थल पर भारी संख्या पर जूते-चप्पल बिखरे पड़े हुए थे।

बताया जा रहा है कि बांद्रा- गोरखपुर एक्सप्रेस में भीड़ उमड़ी थी। ट्रेन में चढ़ने के दौरान अफरा-तफरी मची। घायलों में दो की हालत गंभीर बतायी जा रही है। बता दें कि त्योहार के कारण ट्रेन में इन दिनों भारी भीड़ हो रही है। वहीं आज रविवार होने के चलते भीड़ और भी अधिक बढ़ गई। लोग त्योहार मनाने के लिए अपने-अपने घर जा रहे हैं इस वजह से स्टेशनों पर भारी भीड़ देखी जा रही है। हालांकि ट्रेनों में भीड़ को कम करने के लिए रेलवे की ओर से कई बड़े कदम उठाए गए हैं।