जवाहर नवोदय (JNV) की पार्श्व प्रवेश परीक्षा जवाहर नवोदय विद्यालय गंगरकोट में हुई। नैनीताल, 24 फरवरी 2021- जवाहर नवोदय (JNV) की पार्श्व प्रवेश परीक्षा जवाहर नवोदय विद्यालय गंगरकोट में हुई। कक्षा 9 में 9 रिक्त सीटों के लिए 866 छात्र छात्राओं ने किया पंजीकरण कराया था जिसमें से 538 परीक्षार्थी उपस्थित रहे। जवाहर नवोदय विद्यालय

जवाहर नवोदय (JNV) की पार्श्व प्रवेश परीक्षा जवाहर नवोदय विद्यालय गंगरकोट में हुई। नैनीताल, 24 फरवरी 2021- जवाहर नवोदय (JNV) की पार्श्व प्रवेश परीक्षा जवाहर…

जवाहर नवोदय (JNV) की पार्श्व प्रवेश परीक्षा जवाहर नवोदय विद्यालय गंगरकोट में हुई।

नैनीताल, 24 फरवरी 2021- जवाहर नवोदय (JNV) की पार्श्व प्रवेश परीक्षा जवाहर नवोदय विद्यालय गंगरकोट में हुई। कक्षा 9 में 9 रिक्त सीटों के लिए 866 छात्र छात्राओं ने किया पंजीकरण कराया था जिसमें से 538 परीक्षार्थी उपस्थित रहे।

अभी अभी Archives - Page 175 Of 1264 - उत्तरा न्यूज

जवाहर नवोदय विद्यालय (JNV) पार्श्व प्रवेश परीक्षा 2021का आयोजन नैनीताल जिले के एकमात्र परीक्षा केंद्र जवाहर नवोदय विद्यालय, गंगरकोट, सुयालबाड़ी, नैनीताल पर संपन्न हुई।

Almora Breaking— नदी किनारे सड़ा—गला शव मिलने से सनसनी, पढ़ें पूरी खबर

प्राचार्य राजसिंह ने बताया कि इस परीक्षा के माध्यम से कक्षा नौ में कुल नौ रिक्त स्थानों पर प्रवेश के इच्छुक 866 बालक बालिकाओं ने पंजीकरण कराया था, जिनमें से कुल 538 परीक्षार्थियों ने उपस्थिति दर्ज कराई।

परीक्षा को सफलतापूर्वक व सुरक्षित ढंग से सम्पन्न कराने व परीक्षार्थियों की अधिक संख्या को ध्यान में रखते हुए जिला शिक्षा अधिकारी नैनीताल के.के.गुप्ता, खण्ड शिक्षा अधिकारी रामगढ़ अश्विनी रावत व खण्ड शिक्षा अधिकारी बेतालघाट भूपेन्द्र कुमार के अलावा रामगढ़ व बेतालघाट के विभिन्न विद्यालयों से 60 शिक्षक-शिक्षिकाओं को परीक्षार्थियों की सुविधा व कक्ष निरीक्षक की भूमिका हेतु विद्यालय में बुलाया गया।

इसके साथ ही पुलिस चौकी खैरना प्रभारी आशा बिष्ट व उनकी टीम राजेंद्र सती व हीरा राणा के साथ साथ विद्यालय परिसर में चल रहे 24 महिला बटालियन राष्ट्रीय कैडेट कोर अल्मोड़ा कैम्प के सी.ओ. मनीष मोदी, सुबेदार मेजर संजय पवार, नायक सुबेदार श्रीधर, हवलदार रामसिंह व मनविंदर सिंह ने विद्यालय के आसपास सुरक्षा व यातायात व्यवस्था का सफलतापूर्वक संचालन किया।

प्राचार्य राजसिंह ने जिले के शिक्षा, प्रशासन व पुलिस के अधिकारियों व अतिथि शिक्षक शिक्षिकाओं को परीक्षा के संचालन में सहयोग व मार्गदर्शन, विद्यालय के उप प्राचार्य हीरा सिंह जीना, परीक्षा प्रभारी भूपसिंह, उप प्रभारी नारायण सिंह धर्मशक्तू, हरीश चंद्र सिंह राणा, राजकुमार तीर्थानी व राकेश मोहन, अनुशासन प्रभारी संतोष बहुगुणा, दिनेश कुमार, सुदीप ममगाईं, खजान चन्द्र पाण्डेय व समस्त शैक्षणिक, गैर शैक्षणिक स्टाफ का आभार जताया।

उत्तरा न्यूज के इस लिंक को क्लिक करें और पाएं ताजातरीन वीडियो अपडेट

https://youtube.com/channel/UCq1fYiAdV-MIt14t_l1gBIw