Almora- छत्रछाया परिवार ने फ्रंटलाइन वर्कर्स को बांटे मास्क, सेनीटाइजर

अल्मोड़ा। अल्मोड़ा (Almora) शहर में सामाजिक संगठन छत्रछाया परिवार द्वारा कोरोनाकाल में लगातार कार्य कर रहे फ्रंटलाइन वर्कर्स को फल, जूस, मास्क एवं सेनीटाइजर का…

5813f3f5a47ae95c90e7034f4e7ae26d

अल्मोड़ा।

अल्मोड़ा (Almora) शहर में सामाजिक संगठन छत्रछाया परिवार द्वारा कोरोनाकाल में लगातार कार्य कर रहे फ्रंटलाइन वर्कर्स को फल, जूस, मास्क एवं सेनीटाइजर का वितरण किया।

संगठन के सदस्यों द्वारा अल्मोड़ा शहर के विभिन्न स्थानों- शिखर तिराहा, मिलन चौक, कर्बला, धारानौला, लक्ष्मेश्वर, एनटीडी एवं लोधीया चौकी में जाकर पुलिस एवं मेडिकल कर्मचारियों का आभार भी व्यक्त किया। कहा कि क्योंकि फ्रंटलाइन वर्कर्स अपने परिवार एवं अपनी परवाह किए बगैर बिना किसी भेदभाव के लगातार जनता की सेवा में लगे हुए है।
इस दौरान संगठन की कार्यकर्ता श्वेता उपाध्याय, नरेश चंद्र, पीयूष गुणवंत, आदि उपस्थित रहे।