अल्मोड़ा, 26 फरवरी 2021 अल्मोड़ा। हर वर्ष होने वाली सॉकर लीग इस वर्ष मार्च प्रथम सप्ताह में आयोजित होगी। अल्मोड़ा (Almora) जिला फुटबॉल एसोसिएशन के तत्वाधान में आयोजित होने सॉकर लीग में कई टीमें प्रतिभाग करेंगी। अल्मोड़ा (Almora) जिला फुटबॉल एसोसिएशन की बैठकें में तैयारियों पर चर्चा की गाय। तय किया गया कि यह प्रतियोगिता

अल्मोड़ा, 26 फरवरी 2021 अल्मोड़ा। हर वर्ष होने वाली सॉकर लीग इस वर्ष मार्च प्रथम सप्ताह में आयोजित होगी। अल्मोड़ा (Almora) जिला फुटबॉल एसोसिएशन के…

अभी अभी Archives - Page 173 Of 1264 - उत्तरा न्यूज

अल्मोड़ा, 26 फरवरी 2021

अल्मोड़ा। हर वर्ष होने वाली सॉकर लीग इस वर्ष मार्च प्रथम सप्ताह में आयोजित होगी। अल्मोड़ा (Almora) जिला फुटबॉल एसोसिएशन के तत्वाधान में आयोजित होने सॉकर लीग में कई टीमें प्रतिभाग करेंगी।

अल्मोड़ा (Almora) जिला फुटबॉल एसोसिएशन की बैठकें में तैयारियों पर चर्चा की गाय। तय किया गया कि यह प्रतियोगिता लीग स्तर की होगी और विजेता टीम को नगद धनराशि के रूप में पुरस्कार दिए जाएंगे।

यह भी पढ़े….

Pithoragarh- प्रभावशाली लोगों को अवैध जल संयोजन देने का आरोप, डीएम कार्यालय पर धरना


इसके अतिरिक्त बेस्ट गोलकीपर, बेस्ट प्लेयर, बेस्ट टीम जैसे अनेक पुरस्कार दिए जाएंगे इस बार का टूर्नामेंट फुटबॉल में अपना संपूर्ण जीवन देने वाले इंद्रेश बाबा के नाम पर संचालित किया जाएगा और समस्त फुटबॉल प्रेमियों की तरफ से जहां एक श्रद्धांजलि भी होगी फुटबॉल प्रतियोगिता की तैयारी जोरो शोरो से चल रही है।


यह सीजन प्रतियोगिता का तीसरा सीजन होगा, इससे पूर्व विगत वर्ष इस। प्रतियोगिता को अल्मोड़ा (Almora) सॉकर बॉय द्वारा जीता गया था।


प्रतियोगिता आयोजन समिति की बैठक अल्मोड़ा फुटबॉल एसोसिएशन के अध्यक्ष हरीश कनवाल सचिव विनीत बिष्ट, सौरभ वर्मा, भैरव गोस्वामी, मनोज सिह पंवार, मनोज सनवाल, मनोज जोशी, चन्दन लटवाल, राहुल वोहरा, रोहित साह, अभय साह,अमित साह, दीपक वर्मा, अर्जुन बिष्ट, मनीष कनवाल, मनीष बिष्ट, अशोक कनवाल, गिरीश धवन, मनोज कनवाल, भगवती चौहान आदि लोग मौजूद रहे।

कृपया हमारे youtube चैनल को सब्सक्राइब करें

https://www.youtube.com/channel/UCq1fYiAdV-MIt14t_l1gBIw/