अल्मोड़ा (Almora)। विगत दिवस गैरसैंण में आंदोलनकारियों पर लाठीचार्ज के खिलाफ यूकेडी और जनवादी संगठनों ने राज्य सरकार का पुतला दहन किया। जनवादी संगठनों के कार्यकर्ता यहां चौघानपाटा एकत्रित हुए। और उन्होने घाट नंदप्रयाग के आंदोलनकारी ग्रामीणों पर गेरसैंण में त्रिवेंद्र रावत सरकार द्वारा बर्बर लाठीचार्ज के विरोध में सरकार का पुतला दहन किया। कार्यकर्ताओं

अल्मोड़ा (Almora)। विगत दिवस गैरसैंण में आंदोलनकारियों पर लाठीचार्ज के खिलाफ यूकेडी और जनवादी संगठनों ने राज्य सरकार का पुतला दहन किया। जनवादी संगठनों के…

अभी अभी Archives - Page 166 Of 1264 - उत्तरा न्यूज

अल्मोड़ा (Almora)। विगत दिवस गैरसैंण में आंदोलनकारियों पर लाठीचार्ज के खिलाफ यूकेडी और जनवादी संगठनों ने राज्य सरकार का पुतला दहन किया।


जनवादी संगठनों के कार्यकर्ता यहां चौघानपाटा एकत्रित हुए। और उन्होने घाट नंदप्रयाग के आंदोलनकारी ग्रामीणों पर गेरसैंण में त्रिवेंद्र रावत सरकार द्वारा बर्बर लाठीचार्ज के विरोध में सरकार का पुतला दहन किया। कार्यकर्ताओं ने सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की ।इस दौरान आयोजित सभा को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने सरकार पर जनता की मांगों और आंदोलनों के प्रति असवेंदनशील होने का आरोप लगाया। क्ताओं ने कहा कि डबल इंजन की सरकार वास्तव में अपनी दमनकारी नीतियों में डबल है। जनता की पीड़ा से इसका कोई सरोकार नहीं है।

यह भी पढ़े ……………

Almora- जिला विकास प्राधिकरण से जनता त्रस्त, सर्वदलीय संघर्ष समिति ने दिया धरना

Almora- प्रख्यात कवि व शायर तफ्फजुल खान की धर्म पत्नी इशरत खान का निधन


वक्ताओं ने कहा कि लगातार बढ़ती महंगाई से जनता त्रस्त है । कहा कि राज्य सरकार भी जनांदोलनों के दमन के मामले में केंद्र की मोदी सरकार के पदचिन्हों पर चल रही है। कहा कि केंद्र सरकार किसान आंदोलन, बेरोजगारों, मजदूरों के देश व्यापी आंदोलनों को कुचलना चाहती है। वक्ताओं ने कहा कि समय आने पर राज्य की जनता सरकार को इसका माक़ूल जबाब देगी।

यह भी पढ़े ……………

Almora- कांंग्रेस (Congress) हुई सक्रिय, बूथ कांंग्रेस कमेटियों का गठन जारी


सभा को जनवादी नोजवान सभा के यूसुफ तिवारी, सीटू के आरपी जोशी,किसान सभा के दिनेश पांडे आदि ने संबोधित किया। कार्यक्रम में अरुण जोशी, स्वप्निल पाण्डे
, मुमताज़ अख्तर, एडवा की सुनीता पांडे आदि ने भागीदारी की।


इधर गैरसैंण में आंदोलनकारियों पर लाठीचार्ज की घटना से गुस्साये उक्रांद कार्यकर्ताओं ने सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी कर राज्य सरकार का पुतला फूंका। इस मौके पर आयोजित सभा मे वक्ताओं ने कि भाजपा की केन्द्र व राज्य सरकार प्रजातांत्रिक तरीके से किये जा रहे आन्दोलन पर बर्बर दमनात्मक कार्यवाही कर रही है।

अभी अभी Archives - Page 166 Of 1264 - उत्तरा न्यूज

कहा कि उत्तराखण्ड क्रांति दल अल्मोड़ा इकाई आंदोलनकारियों पर किये गये लाठीचार्ज की निन्दा करती है। उक्रांद कार्यकर्ताओं ने आंदोलनकारी महिलाओ तथा अन्य आंदोलनकारियों का त्वरित इलाज किये जाने व आर्थिक सहायता दिये जाने की मांग की साथ ही बर्बर लाठीचार्ज के दोषी अधिकारियो को तुरन्त बर्खास्त किये जाने की मांग भी की।

पुतला दहन मे उक्रांद जिलाध्यक्ष शिवराज बनौला,ब्रहमानंद डालाकोटी, मुमताज कश्मीरी, गिरीश गोस्वामी, हरीश जोशी, कमलेश जोशी, अर्जुन सिंह नैनवाल, खड़क सिंह पिलखवाल, उदय महरा, सोनू बिष्ट, बसन्त लाल, महेन्द्र सिंह चम्याल, गोपाल राम, किशन सिंह, विकास चौधरी, चंद्रशेखर जोशी, नरेन्द्र कुमार, शान्ति देवी आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे।

कृपया हमारे youtube चैनल को सब्सक्राइब करें

https://www.youtube.com/channel/UCq1fYiAdV-MIt14t_l1gBIw/