Almora

अल्मोड़ा, 27 फरवरी 2021अल्मोड़ा (Almora) राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर मुख्य निर्वाचन अधिकारी, देहरादून द्वारा आयोजित की गई आनलाइन प्रतियोगिता में जनपद के 12…

अभी अभी Archives - Page 171 Of 1264 - उत्तरा न्यूज

अल्मोड़ा, 27 फरवरी 2021
अल्मोड़ा (Almora)
राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर मुख्य निर्वाचन अधिकारी, देहरादून द्वारा आयोजित की गई आनलाइन प्रतियोगिता में जनपद के 12 छात्र—छात्राओं ने स्थान प्राप्त किया है। जिलाधिकारी नितिन सिंह भदौरिया सभी विजेताओं को आगामी 3 मार्च को पुरस्कृत करेंगे।

यह भी पढ़े…..

Almora- हवालबाग में दिव्यांगों को निशुल्क उपकरणों का किया वितरण

Almora- “उत्तराखण्ड में भी केजरीवाल” कैंपेन जारी

गौरतलब है कि कोविड ​काल के चलते राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर इस बार निबंध, स्लोगन, चित्रकला एवं वीडियो प्रतियोगिता आनलाइन कराई गई थी। अलग—अलग प्रतियोगिताओं में जनपद के विभिन्न विद्यालयों के छात्र—छात्राओं द्वारा प्रतिभाग किया गया था।

जिसमें जनपद के 12 छात्र—छात्राएं विभिन्न प्रतियोगिताओं में राज्य स्तर पर स्थान प्राप्त किया गया है, जिसमें 2 छात्राओं ने द्वितीय एवं 10 छात्र—छात्राओं ने तृतीय स्थान प्राप्त किया है।

द्वितीय स्थान पर भावना आर्या आदर्श इंटर कॉलेज सुराईखेल, स्याल्दे, हर्षिता जोशी जीपीएस देवलीखान, हवालबाग तथा तृतीय स्थान पर निर्मला रावत आर्य कन्या इंटर कॉलेज अल्मोड़ा, कृष्णा राइंका द्वाराहाट, कसक मेहरा आर्मी पब्लिक स्कूल अल्मोड़ा, खुशी बिष्ट आर्मी पब्लिक स्कूल Almora, वैष्णवी दत्त राकउमावि पालीगुणादित्य, धौलादेवी, आशा पाण्डे राकउमावि पालीगुणादित्य, धौलादेवी, कल्पना अधिकारी राबाइंका ताड़ीखेत, सुरेन्द्र सिंह शीला राप्रावि जीनापानी, भिकियासैंण, तुषार काड़ाकोटी राइंका जीनपानी, भिकियासैंण व भावना त्रिपाठी राकइंका ताड़ीखेत रहीं।

द्वितीय स्थान प्राप्त प्रतिभागी को नकद पुरस्कार के रुप मेें 5000 रुपये एवं तृतीय स्थान प्राप्त प्रतिभागी को 2500 रुपये के साथ-साथ मुख्य निर्वाचन अधिकारी द्वारा जारी प्रशस्ति पत्र प्रदान किये जायेंगे।
सहायक नोडल अधिकारी विनोद कुमार राठौर ने बताया कि चयनित छात्र—छात्राओं को आगामी 3 मार्च को जिलाधिकारी कार्यालय के बहुउददेशीय सभागार में जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी नितिन सिंह भदौरिया द्वारा नकद पुरस्कार के साथ-साथ प्रशस्ति पत्र प्रदान किये जायेंगे।

छात्र—छात्राओं के चयन पर जिलाधिकारी नितिन सिंह भदौरिया, सीडीओ/नोडल अधिकारी स्वीप नवनीत पाण्डेय, एडीएम/उप निर्वाचन अधिकारी बीएल फिरमाल, सीईओ/जिला समन्वयक स्वीप एचबी चन्द, सहायक निर्वाचन अधिकारी शंकर राम आर्या, सहायक नोडल अधिकारी स्वीप विनोद कुमार राठौर, मुख्य प्रशासनिक अधिकारी धीरज कुमार, प्रशासनिक अधिकारी धन राम, अहमद अम्बर, बृज मोहन बिष्ट, अरुण शर्मा, मोहन चन्द ने प्रसन्ता व्यक्त की है तथा प्रतिभागी छात्र—छात्राओं के उज्जवल भविष्य की कामना की है।

कृपया हमारे youtube चैनल को सब्सक्राइब करें

https://www.youtube.com/channel/UCq1fYiAdV-MIt14t_l1gBIw/