Tax Savings Scheme: इस समय मार्च का महीना चल रहा है और सभी लोग टैक्स बचाने के लिए अलग-अलग तरह के प्लानिंग कर रहे हैं अगर आप भी कोई ऐसी स्कीम देख रहे हैं जिससे आपका टैक्स बच जाए और आपको 8% से ज्यादा का रिटर्न भी मिल जाए तो आज हम आपको ऐसी पांच सरकारी स्कीमों के बारे में बताने वाले हैं जिसके जरिए आप अपना टैक्स से कर सकते हैं
कहां निवेश करके बचा सकते हैं टैक्स
अगर आप भी सेफ इन्वेस्टमेंट करना चाहते हैं और टैक्स बचाना चाहते हैं तो पीपीएफ, टाइम डिपॉजिट और सुकन्या स्कीम सहित पोस्ट ऑफिस की पांच स्कीमों में इन्वेस्ट कर सकते हैं। इन स्कीमों में इन्वेस्ट करना बेहद सेफ होता है। इन स्कीम्स के जरिए आप टैक्स बचाने के साथ ही 8.2% तक का रिटर्न भी पा सकेंगे।
1. सीनियर सिटीजन्स सेविंग्स स्कीम
इस स्कीम में निवेशकों को 8.2% का ब्याज का फायदा दिया जा रहा है। इसमें आप अधिकतम 30 लाख रुपए तक का निवेश कर सकते हैं।60 साल या उससे ज्यादा उम्र के बाद आप अकाउंट ओपन कर सकते हैं।
2. सुकन्या समृद्धि योजना
इस सरकारी स्कीम में निवेशकों को 8.2 प्रतिशत की ब्याज दर से फायदा मिलेगा।बच्ची के जन्म लेने के बाद 10 साल की उम्र तक आप यह अकाउंट ओपन करा सकते हैं। इसमें आप अधिकतम 1.5 लाख तक का निवेश कर सकते हैं।
3. पब्लिक प्रॉविडेंट फंड
पीएफ में निवेशकों को 7.5% की दर से ब्याज का फायदा मिलता है। इस स्कीम में आप अधिकतम डेढ़ लाख रुपए तक का निवेश कर सकते हैं। इस अकाउंट को आप 15 साल तक के लिए ओपन कर सकते हैं।
4. नेशनल सेविंग्स सर्टिफिकेट
इस स्कीम में 7.7% की दर से ब्याज का फायदा मिल रहा है। आप एनएससी में कितनी भी रकम निवेश कर सकते हैं। इसमें निवेश की कोई अधिकतम सीमा नहीं है।
5. टाइम डिपॉजिट स्कीम
टाइम डिपॉजिट स्कीम में 6.9 से 7.5% तक ब्याज का फायदा मिलता है। इन स्कीमों में निवेशकों को 80C के तहत टैक्स छूट का फायदा मिलता है। इस सरकारी स्कीम में भी अधिकतम निवेश की कोई सीमा नहीं है।