जाने कैसे कर सकते हैं अपना वोटर आईडी डाउनलोड? अपनाये यह तरीका हो जाएगा चुटकियों में काम

Download Voter ID Card Online: चुनाव आयोग द्वारा डिजिटल वोटर आईडी कार्ड को अब घर बैठे डाउनलोड किया जा सकता है। यह सुविधा बहुत पहले…

Screenshot 20240418 081529 Chrome

Download Voter ID Card Online: चुनाव आयोग द्वारा डिजिटल वोटर आईडी कार्ड को अब घर बैठे डाउनलोड किया जा सकता है। यह सुविधा बहुत पहले शुरू कर दी गई है। वोटर आईडी कार्ड को डाउनलोड करने के लिए आपके पास रजिस्टर मोबाइल नंबर होना चाहिए।

Download Voter ID Card Online 2024: घर बैठे वोटर आईडी कार्ड को डाउनलोड करने के लिए आपको इलेक्शन कमिशन आफ इंडिया की ऑफिशल वेबसाइट पर जाना होगा।

Voter ID card Online: लोकसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान हो चुका है। यह चुनाव सात चरणों में होंगे और पहले वोटिंग 19 अप्रैल को होगी जबकि सातवीं और आखिरी वोटिंग 1 जून को होगी ऐसे में वोट देने के लिए वोटर आईडी कार्ड बेहद जरूरी होता है। अगर वोटर आईडी कार्ड कहीं खो जाए तो आपको दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है। ऐसे में वोटर आईडी कार्ड को लेकर अब परेशान होने की जरूरत नहीं है। आप घर बैठे ही अपने वोटर आईडी कार्ड को डाउनलोड कर सकते हैं।

Voter Card डाउनलोड करने के लिए रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर जरूरी

आपको बता दे कि आपको वोटर आईडी कार्ड को डाउनलोड करने के लिए सबसे जरूरी आपके पास आपका रजिस्टर मोबाइल नंबर होना चाहिए।
वहीं, आप चाहें तो वोटर कार्ड के डिजिटल कॉपी यानी e-EPIC को डाउनलोड (E-Epic Download) करने के बाद अपने फोन में सेव सकते रख सकते हैं।

घर बैठे ऑनलाइन वोटर आईडी कार्ड डाउनलोड (Online Voter Card Download) करने के लिए आपको इलेक्शन कमीशन ऑफ इंडिया (ECI) की ऑफिशियल वेबसाइट का उपयोग करना होगा। इसके लिए आसान स्टेप्स क्या है। ये हम आपको बताने जा रहे हैं.

ऑनलाइन वोटर आईडी कार्ड डाउनलोड कैसे करते हैं?

इन स्टेप्स को फॉलो करके आप अपने मोबाइल फोन के जरिये मिनटों में वोटर कार्ड डाउनलोड (How to Download Voter ID Card) कर सकते हैं। तो चलिए जानते हैं।

सबसे पहले इलेक्शन कमीशन ऑफ इंडिया की ऑफिशियल वेबसाइट WWW.ECI.GOV.IN पर जाएं।

यहां ऊपर पर दिख रहे मेंन्यू सेक्शन पर क्लिक कर लें।

इसके बाद आपको डाउनलोड e-EPIC को सेलेक्ट कर लेना है।

अब आपकी स्क्रीन पर नया नया पेज खुलेगा जिसमें आपको कई तरह के ऑप्शन नजर आएंगे।

इस स्क्रीन को नीचे स्क्रॉल करते हुए आपको सर्विस सेक्शन में जाना है।

यहां  e-EPIC डाउनलोड पर क्लिक कर लें।

इसको बाद आपको अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर, ईमेल या EPIC नंबर, पासवर्ड और कैप्चा कोड भरने के बाद रिक्वेस्ट ओटीपी पर क्लिक कर लेना है।

अब आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी आएगा जिसे भरने के बाद वेरीफाई ऐंड लॉगइन पर क्लिक करें।

लॉगइन करने के बाद आपको EPIC नंबर के साथ स्टेट सेलेक्ट करना होगा और सर्च पर क्लिक करना होगा।

इसके बाद एक नया पेज खुलेगा जिसमें आपको डाउनलोड EPIC पर क्लिक करना है।

इसके साथ ही आपके फोन में पीडीएफ फॉर्मेट में डिजिटल वोटर आईडी कार्ड डाउनलोड हो जाएगा।

वोट देने से पहले तैयार कर लें वोटर आईडी कार्ड
भारत का नागरिक होने के नाते वोट (Vote) देना आपका संवैधानिक अधिकार है।ऐसे में आपको वोटिंग में ज़रूर हिस्सा लेना चाहिए।  इसके लिए वोटर आइडी कार्ड (Voter Card Apply online 2024) बनावाकर पहले ही तैयार हो जाएं। अगर आप नए वोटर आइडी कार्ड के लिए अप्लाई (Voter Card Apply online 2024) करना चाहते हैं तो आप ये काम आसानी से कर सकते है।