आधार कार्ड धारकों की सुविधा के लिए आया मोबाईल ऐप mAadhaar, ऐसे करें प्रयोग

Newsdesk Uttranews
2 Min Read
Screenshot-5

आधार कार्ड की उपयोगिता दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है तथा आपको आधार कार्ड अपने साथ रखना मजबूरी सा बनता जा रहा है। आधार कार्ड धारकों की सुविधा और डिजिटल इंडिया को बढ़ावा देने के लिए UIDAI की ओर से मोबाईल ऐप mAadhaar का अपडेटेड वर्जन पेश किया है। mAadhaar ऐप को एंड्रॉयड प्ले स्टोर से मुफ्त में डाउनलोड किया जा सकता है। यहां से आप ऐप डाउनलोड कर सकते हैं- Click here to download App

holy-ange-school

ऐप डाउनलोड करने के बाद उसमें अपने आधार नंबर से रजिस्टर करना होगा। mAadhaar App में रजिस्ट्रेशन करने के बाद आधार कार्ड धारक अपनी सारी जानकारी मोबाइल में लेकर कहीं भी दिखा सकते हैं तथा शेयर कर सकता हैं। इस ऐप में आधार कार्ड धारक का पंजीकृत नाम, जन्मतिथि, लिंग, पता, फोटो आदि सभी आवश्यक सूचनाएं मौजूद होगी। इस ऐप में आपके लिए अनेक सुविधाएं दी गई है जैसे आप App के जरिए अपने आधार कार्ड रिप्रिंट का ऑर्डर कर सकते है, अपनी सूचनाएं अपडेट करने की कार्यवाही कर सकते हैं, ऑफलाइन eKYC डाउनलोड कर सकते हैं, अपनी बायोमेट्रिक्स को लॉक या टेंपररली अनलॉक कर सकते हैं आदि।

ezgif-1-436a9efdef

इस ऐप में अगर आपने अपना रजिस्ट्रेशन करके आधार प्रोफाइल बना लिया है तो आपको आधार की हार्ड कॉपी लेकर नहीं चलना होगा।

उत्तरा न्यूज की खबरें व्हाट्सएप पर सबसे पहले पाने के लिए 9456732562, 9412976939 और 9639630079 पर फीड लिख कर भेंजे…..
आप हमारे फेसबुक पेज ‘उत्तरा न्यूज’ व न्यूज ग्रुप uttra news से भी जुड़कर अपडेट प्राप्त करें| click to like facebook page
यूट्यूब पर सबसे पहले अपडेट पाने के लिए youtube पर uttranews को सब्सक्राइब करें। click to see videos

Joinsub_watsapp