How to Save Fuel with Google Maps:अब गूगल मैप बचाएगा आपका डीजल और पेट्रोल, कम खर्चे में हो जाएगी आपकी ट्रिप

How to Save Fuel with Google Maps: गूगल मैप्स एप की मदद से अब आप अपने ट्रिप के दौरान पेट्रोल और डीजल को भी बचा…

Screenshot 20240313 174958 Google

How to Save Fuel with Google Maps: गूगल मैप्स एप की मदद से अब आप अपने ट्रिप के दौरान पेट्रोल और डीजल को भी बचा सकते हैं। यह फीचर गाड़ी के लिए सबसे कम ईंधन खर्च करने वाला रास्ता खोजने में आपकी मदद करता है। आईए जानते हैं क्या इसका तरीका

Google Maps: गूगल मैप एक नेविगेशन ऐप है जिसका इस्तेमाल लाखों करोड़ों लोग करते हैं। यह ऐप तब काम आता है जब लोगों को किसी ट्रिप पर जाना होता है और उन्हें वहां जाने का रास्ता नहीं पता होता है। यह ऐप लोगों को उस जगह तक पहुंचाती है लोगों को इस ऐप में अपना स्टार्टिंग पॉइंट और डेस्टिनेशन प्वाइंट डालना होता है। इसके बाद यह अपना काम करने लगता है और लोगों को स्क्रीन पर दिखता है कि उसे किस रास्ते से जाना चाहिए यह ऐप काफी भरोसेमंद होता है क्योंकि इस गूगल ने बनाया है।

Google Maps app एक बहुत ही कमाल का फीचर भी देती है जिसकी मदद से आप अपनी ट्रिप के दौरान डीजल और पेट्रोल को भी बचा पाएंगे। ये फीचर गाड़ी के लिए सबसे कम ईंधन वाले रास्ते को आप आपके लिए बताता है। यह काफी आसान है लेकिन कई लोगों को इस फीचर के बारे में नहीं पता होता है अगर आप भी इस फीचर को इनेबल करने का तरीका नहीं जानते हैं तो घबराने की जरूरत नहीं है। आज हम आपको इस फीचर के बारे में पूरी जानकारी देंगे।यह काफी आसान है और सिंगल स्टेप फॉलो करके आप इसका फायदा उठा सकते हैं। आइए आपको बताते हैं कि इस फीचर को इस्तेमाल करने के लिए आपको क्या करना है।

कैसे काम करता है ये फीचर

किस रास्ते पर कम ट्रैफिक होगा और आपकी गाड़ी किस ईंधन पर चलती है यह बात को ध्यान में रखते हुए गूगल मैप्स सबसे कम ईंधन खर्च वाले रास्ते के बारे में आपको बताता है। इसका मतलब गूगल मैप अब सिर्फ सबसे कम समय वाला रास्ता ही नहीं बल्कि सबसे कम ईंधन खर्च वाला रास्ता भी आपको बता सकता है। इसलिए अगर आप पैसे बचाना चाहते हैं तो गूगल मैप्स का ये नया फीचर जरूर इस्तेमाल करें।

फीचर को कैसे चालू करें

1. सबसे पहले अपने स्मार्टफोन में गूगल मैप्स ऐप खोलें।
2. फिर अपनी प्रोफाइल पिक्चर पर टैप करें।
3. इसके बाद Settings में जाएं और फिर Navigation settings ऑप्शन पर टैप करें।
4. स्क्रीन को नीचे स्क्रॉल करें और Route options पर जाएं।
5. फिर Prefer fuel-efficient routes ऑप्शन को ऑन करें।
6. इसके बाद आपकी गाड़ी किस ईंधन (पेट्रोल, डीजल, इलेक्ट्रिक) पर चलती है यह बताने के लिए Engine type पर टैप करें और अपना इंजन चुनें।

फीचर को कैसे इस्तेमाल करें

1. गूगल मैप्स ऐप खोलें।
2. जहां जाना चाहते हैं वहां का पता दर्ज करें।
3. स्क्रीन के नीचे बाएं कोने में Directions ऑप्शन पर टैप करें।
4. फिर Trip Options में जाए।
5. यहां Engine type ऑप्शन पर क्लिक करके अपनी कार का इंजन चुनें।