shishu-mandir

जानें आपका आधार नंबर कहां-कहां हुआ है प्रयोग

Newsdesk Uttranews
1 Min Read
Screenshot-5

भारत के प्रत्येक नागरिक को एक आधार नंबर प्रदान किया जाता है जिससे उसकी भारतीय नागरिकता की पहचान होती हैं। वर्तमान में आधार नंबर का प्रयोग अनेक क्षेत्रों में किया जा रहा है इसलिए यह आपका अधिकार है कि आपको आपके आधार नंबर के प्रयोग की पूर्ण जानकारी हो। नीचे दिए गए लिंक के माध्यम से आप यूआईडीएआई की वेबसाइट पर जाकर अपना आधार नंबर वेरीफाई कराते हुए चयनित समय सीमा की आधार कार्ड हिस्ट्री प्राप्त कर सकते हैं।

new-modern
gyan-vigyan

ऐसे करें चेक-
LInk पर क्लिक करें- https://resident.uidai.gov.in/aadhaar-auth-history

अगर आपको आधार नंबर की हिस्ट्री देखकर कुछ भी गड़बड़ी नजर आए तो इसकी शिकायत यूआईडीएआई के हेल्पलाइन नंबर-1947 पर कॉल करके कर सकते हैं।

प्रिय पाठको….
आप उत्तरा न्यूज की हर अपडेट सबसे पहले पाने के लिए फेसबुक में उत्तरा न्यूज पेज को लाइक करें। साथ ही Whatsapp से जुड़ने के लिए 9412976939
, 9456732562, 9639630079 पर मेसेज करे। अपने अन्य मित्रों को भी उत्तरा न्यूज के पेज लाइक करने के लिए इनवाईट करें। Click here to Like our Facebook Page