सुकन्या योजना में 15 साल तक एक हजार जमा करने पर 18 साल में कितने मिलेंगे , जानिए डिटेल यहां

लोगों का कहना होता है कि सुकन्या योजना में 15 वर्ष तक ₹ 1000 जमा करेंगे तो 18 वर्ष में कितना मिलेगा, तो उनके लिए…

How much will you get in 18 years if you deposit Rs. 1000 in Sukanya scheme for 15 years, know the details here

लोगों का कहना होता है कि सुकन्या योजना में 15 वर्ष तक ₹ 1000 जमा करेंगे तो 18 वर्ष में कितना मिलेगा, तो उनके लिए इस पोस्ट में हमने 1000 हर महीने जमा करने पर PMSSY का कैलकुलेसन और इनसे संबंधित जानकारी दी है।

अगर आप 15 साल तक सुकन्या योजना खाते में हर महीने 1000 रुपये निवेश करना शुरू करते हैं तो आपको खाता कम्पलीट होने पर कुल 5 लाख 54 हजार रुपये मिलेंगे। हालाँकि आप बेटी की आयु 18 वर्ष होने पर कुल जमा राशि का 50% निकाल सकते हैं।

वर्तमान में सुकन्या योजना की ब्याज दरें 8.2 प्रतिशत सालाना है। लेकिन इसमें नियमों के अनुसार 15 वर्ष तक पैसे जमा करने होते है जिसके बाद 6 साल के बाद खाता 21 साल का होने पर ब्याज सहित कुल धन राशि मिल जाती है।

कैलकुलेशन ओवरव्यू –
हर महीने जमा राशि – 1000 रुपये, सालाना कितना निवेश होगा – 12000 रुपये
15 सालों में कुल जमा राशि , 1 लाख 80 हजार रुपये
कुल ब्याज कितना मिलेगा , 3 लाख 74 हजार रुपये
मैच्योरिटी पर मिलने वाली कुल राशि – 5 लाख 54 हजार रुपये
ब्याज दर – 8.2% (नई ब्याज दर, 18 वर्ष होने पर कितना निकाल सकते हैं – 50 प्रतिशत तक

इसके साथ ही आपको बता दें कि सुकन्या समृद्धि योजना में खाता खुलवाने के 14 वर्ष तक नहीं बल्कि 15 वर्ष तक पैसा जमा करना होता है। इसके बाद 6 साल तक खाता लॉक हो जाता है। जब 21 वर्ष पूरे हो जाते हैं तो सुकन्या खाता से पूरा पैसा ब्याज सहित निकाल सकते हैं। इसमें खाते का समय और बढ़ाने का विकल्प नहीं होता।

बेटी की आयु 18 वर्ष पूरा होने पर सुकन्या खाते से 50 प्रतिशत तक जमा राशि निकालने का विकल्प होता है। हालाँकि इसका प्रोसेस सिर्फ एक बार में ही हो सकता है।
सुकन्या योजना से जुड़ी ताजा अपडेट –
भारत सरकार नए वित्तीय वर्ष में सुकन्या योजना की ब्याज दरें बढ़ा सकती है।