जानिए फरवरी महीने में कितने हुए गैस सिलेंडर के दाम,पढ़िए पूरी खबर

LPG gas cylinder के दाम अक्सर घटते और बढ़ते रहते हैं। आपको बता दें कि भारतीय ऑयल मार्केटिंग कंपनियों (OMC) ने फरवरी महीने के लिए…

if you want LPG subsidy, do it today.

LPG gas cylinder के दाम अक्सर घटते और बढ़ते रहते हैं। आपको बता दें कि भारतीय ऑयल मार्केटिंग कंपनियों (OMC) ने फरवरी महीने के लिए घरेलू गैस की कीमतें (LPG Gas Cylinder Price Today) जारी कर दी है। बजट के दिन 1 february को बिना सब्सिडी वाले सिलेंडर की कीमत ( LPG Gas cylinder) में बढोतरी नहीं हुई है।

बड़ी खबर :उत्तराखंड सरकार लिखी गाड़ी में बरामद हुई लाखों की स्मैक, STF को बड़ी कामयाबी


राष्ट्रीय राजधानी Delhi में की कीमत बिना किसी बदलाव के 899.5 रुपये पर स्थिर हैं। हालांकि, तेल कंपनियों ने कमर्शियल गैस की कीमतों कटौती की है। देश की सबसे बड़ी तेल कंपनी इंडियन ऑयल (IOC) ने 19 किग्रा कमर्शियल गैस सिलेंडर के दाम में 91.5 रुपये की कटौती की है। कीमत में कटौती के बाद नई दिल्ली में 19 किलोग्राम वाले गैस सिलिंडर की नई दर 1907 रुपए हो गई। नई कीमतें 1 february 2022 से लागू हो गई हैं।

इन देशों में भारत से हजारों गुना महंगा है internet plan, यहां मिलेगा सबसे सस्ता इंटरनेट


आपको बता दें कि पिछले महीने यानी January 2022 में LPG Gas Cylinder की कीमत में 102.50 रुपये कटौती की थी। 14 किलोग्राम वाले गैस सिलेंडर की कीमत में किसी तरह का बदलाव नहीं हुआ है। घरेलू गैस सिलेंडर की कीमत में हर महीने की पहली तारीख को बदलाव होता है। इसके अलावा जरूरत पड़ने पर तेल companies महीने के बीच में भी कीमत में कटौती या बढ़ोतरी करती हैं।

फिर से जारी हुआ बारिश तथा snowfall alert


जानिए 14 किलोग्राम वाले cylinder के नए दाम


दिल्ली में बिना सब्सिडी वाले 14.2 किग्रा cyly के दाम 899.50 रुपये हैं। कोलकाता में रसोई गैस सिलेंडर का भाव 926 रुपये, मुंबई में 899.50 रुपये हैं। चेन्नई में बिना सब्सिडी वाले सिलेंडर की कीमत अब 915.50 रुपये है।


19 किग्रा comercial gas cylinder की नई कीमतें


Delhi में 19 किग्रा कमर्शियल गैस की कीमत 91.5 रुपये घटकर 1,907 रुपये हो गई है। कोलकाता में कमर्शियल गैस सिलेंडर का भाव 89 रुपये गिरकर 1987 रुपये हो गई। पहले इसकी कीमत 2076 रुपये थी।


Mumbai में कमर्शियल गैस की 1857 रुपये हो गई. पहले कीमत 1948.5 रुपये थी। यहां 91.5 रुपये की कटौती हुई है। वहीं चेन्नई में 19 किग्रा कमर्शियल गैस सिलेंडर का भाव 2080.5 रुपये हो गया। यहां 50.5 रुपये की कटौती हुई है. पहले कीमत 2,133 रुपये थी।


यहां check करें LPG की कीमत


रसोई गैस सिलेंडर की कीमत check करने के लिए आपको सरकारी तेल कंपनी IOC की website पर जाना होगा। यहां पर कंपनियां हर महीने नए रेट्स जारी करती हैं। (https://iocl.com/Products/IndaneGas.aspx) इस लिंक पर आप अपने शहर के गैस सिलिंडर के दाम चेक कर सकते हैं।


नया fibre glass वाला कम्पोजिट सिलेंडर


Indian oil ने अपने ग्राहकों के लिए एक नए तरह का LPG सिलेंडर लॉन्च किया है। इसका नाम कॉम्पजिट सिलेंडर (Composite cylinder) है। इस सिलेंडर का निर्माण तीन स्तर में किया गया है। अंदर से पहला स्तर हाई डेंसिटी पॉलीइथिलीन का बना होगा। अंदर के इस स्तर को पॉलीमर से बने फाइबर ग्लास से कोट किया जाता है. सबसे बाहरी स्तर भी एचडीपीई का बना होता है।