भारत में omicron से संक्रमित पहले मरीज की जानिए कैसी है हालत, अपडेट आया सामने

दुनिया के कई देशों में covid-19 variant ‘omicron’ का कहर जारी है। ऐसे में भारत में भी दो लोगों में omicron की पुष्टि हुई थी।…

3rd case of Omicron variant found in India

दुनिया के कई देशों में covid-19 variant ‘omicron’ का कहर जारी है। ऐसे में भारत में भी दो लोगों में omicron की पुष्टि हुई थी। जिन दो लोगों में virus का नया variant मिला था, उनमें से एक corona से बिल्कुल ठीक हो गए हैं। ठीक हुए शख्स बेंगलुरु स्थित एनेस्थेसियोलॉजिस्ट doctor हैं। उनके contact में आए एक अन्य doctor, उनकी पत्नी और बेटी भी अब ठीक हो रहे हैं।

अभी हैं doctor की observation में

जानकारी के मुताबिक, doctor अब एक hospital में isolation और observation में हैं। उनकी पत्नी और बेटी का भी वहीं इलाज चल रहा है। बता दें कि जिस Hospital में वो लोग हैं उसकी एक पूरी मंजिल को omicron variant के संक्रमित और साथ ही संदिग्ध मामलों के इलाज के लिए आरक्षित किया गया है। फिलहाल 6 लोगों का इलाज चल रहा है और उन्हें यहां निगरानी में रखा गया है।
किसी भी स्थिति से निपटने के लिए है पूरी तैयारी

Hospital के सूत्रों ने बताया कि किसी भी स्थिति से निपटने के लिए कम से कम 60 बिस्तर reserved हैं। उनकी देखभाल कर रहे कर्मचारियों को सलाह दी गई है कि वे दूसरे वार्ड में न जाएं और न ही hospital के परिसर में घूमें।

‘virus पहले के covid संक्रमण की तरह है’

इन लोगों का इलाज कर रहे एक senior doctor ने बताया कि हम सभी दोस्त हैं। Omicron से प्रभावित doctor का कहना है कि वह बिल्कुल ठीक है। हम एक-दूसरे से बात करते हैं कि virus पहले के covid संक्रमण की तरह है। Doctor के संपर्क में आए लोग भी बिना किसी serious problem के ठीक हो रहे हैं। उन्हें सांस लेने में कोई समस्या नहीं हैं और इनका इलाज वैसे ही हो रहा है जैसे कि पहले copd patient का किया जा रहा था।

तीसरी लहर का सामना करने के लिए तैयार है Hospital

Doctor ने बताया कि ‘ये सिर्फ एक और कोविड स्ट्रेन है। हम सामान्य covid protocol का पालन कर रहे हैं। हम तैयार हैं। Hospital में बुनियादी ढांचे को update किया गया है। Doctors को training दी जा रही है और सभी doctor ICU management भी कर सकते हैं। हम पहली और दूसरी की तुलना में covid की तीसरी लहर का सामना करने के लिए बेहतर तरीके से तैयार हैं’


Omicron variant में दिखे ये लक्षण

Doctor ने पाया कि omicron variant में सबसे पहले शरीर में तेज दर्द, ठंड लगना और हल्के बुखार के लक्षण दिखाई दिए। उन्हें आज तक सांस लेने में कोई दिक्कत नहीं हुई और oxygen का स्तर सामान्य बना रहा। चक्कर आने पर उन्हें hospital में भर्ती कराया गया था। सूत्रों ने कहा कि मोनोक्लोनल antibody के साथ इलाज के बाद, वह बिना किसी लक्षण के सामान्य स्थिति में लौट आए।