Pithoragarh- आंधी तूफान में मकान ढहा, बच्ची की मौत, दादी घायल

पिथौरागढ़। धारचूला क्षेत्र में तेज आंधी तूफान से पुराना मकान ढह गया, जिसमें तीन साल की बच्ची की दबकर मौत हो गई और एक महिला…

IMG 20220717 WA0001

पिथौरागढ़। धारचूला क्षेत्र में तेज आंधी तूफान से पुराना मकान ढह गया, जिसमें तीन साल की बच्ची की दबकर मौत हो गई और एक महिला घायल हो गई। जानकारी के अनुसार बीते शनिवार को राजस्व उपनिरीक्षक रांथी जुम्मा ने थाना धारचूला में आकर मामले की सूचना दी। बताया कि ग्राम सभा स्यांकुरी के कौलिया तोक में एक पुराना मकान तेज आंधी तूफान से ढह गया है। इस पर प्रभारी निरीक्षक धारचूला केएस रावत के नेतृत्व में पुलिस, फायर सर्विस और एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची।

घटनास्थल पर मकान मालिक देवी दत्त भट्ट ने बताया कि वह उनकी पत्नी और पोती लवली उम्र 3 वर्ष के साथ इस मकान में रह रहे थे तथा उनका पुत्र रमेश चन्द्र अपनी पत्नी के साथ स्यांकुरी में रह रहे हैं, जो वहां से लगभ 8 किमी दूर है। रात में अचानक तेज आंधी तूफान आने से उनके मकान की दीवार ढह गयी जिसमें उनकी पोती लवली दब गयी तथा उनकी पत्नी घायल हो गयी है।

इसके बाद रेस्क्यू टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद बच्ची के शव को मलबे से बाहर निकाला और घायल महिला मालती देवी को प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र धारचूला पहुंचाया ।