अल्मोड़ा: भरभराकर गिरा मकान… बाल—बाल बची 4 जिंदगियां

भरभराकर गिरा मकान

भरभराकर गिरा मकान

House collapses, 4 lives left narrowly

अल्मोड़ा, 08 अगस्त 2020
अल्मोड़ा जिले के सोमेश्वर में शनिवार सुबह एक मकान अचानक भरभराकर गिर गया. गनीमत रही कि परिवार के सभी लोग बाल—बाल बच गए.

पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक सोमेश्वर क्षेत्र के ग्राम रौल्याणागूंठ​ निवासी कैलाश राम (40)पुत्र दनी राम का मकान सुबह करीब 8 बजे अचानक ढह गया. घटना के दौरान कैलाश राम उनकी पत्नी दीपा देवी व उनके दो बच्चे नेहा(5) व काव्य (3) मकान के अंदर ही थे.

अचानक मकान की छत टूटने पर कैलाश राम ने सूझबूझ दिखाते हुए अपनी पत्नी व दोनों बच्चों को तुरंत बाहर निकाला. इस दौरान मलबे की चपेट में आने से वह खुद घायल हो पड़े.

makaan 1 1

परिजन निजी वाहन के माध्यम से घायल को सरकारी अस्पताल कौसानी ले गए. चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद घायल को हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया है.

थानाध्यक्ष सोमेश्वर राजेंद्र सिंह बिष्ट ने बताया कि भवन स्वामी कैलाश राम की पत्नी व दोनों बच्चे सुरक्षित है. उन्हें कोई चोट नहीं आई है.

makan 2

परिजनों ने पुलिस को बताया कि मकान जीर्ण शीर्ण होने के चलते कुछ दिन पहले ही वह दूसरे मकान में शिफ्ट हो गए थे. जबकि पुराने मकान को रसोई के रूप में प्रयोग किया जा रहा था.
एक बार फिर बड़ा हादसा होने से टल गया. परिवार के सुरक्षित होने पर ​प्रशासन ने राहत की सांस ली है.