होटल व्यवसाई पांडे को पितृशोक

अल्मोड़ा:- अल्मोड़ा के प्रतिष्ठित व्यापारी अर्चना इलेक्ट्रीकल्स एंव होटल हेरिटेज कॊसानी एंव जागेश्वर के स्वामी मनोज पांजे के पिता चन्द्र दत्त पांडे का 85 वर्ष…


अल्मोड़ा:- अल्मोड़ा के प्रतिष्ठित व्यापारी अर्चना इलेक्ट्रीकल्स एंव होटल हेरिटेज कॊसानी एंव जागेश्वर के स्वामी मनोज पांजे के पिता चन्द्र दत्त पांडे का 85 वर्ष की उम्र में उनके निवास स्थान एन टी डी में निधन हो गया है| सुबह 10 बजे उन्होंने अंतिम सांस ली|
रविवार 30 सितम्बर को सुबह 9 बजे उनके आवास से उनकी शवयात्रा विश्वनाथ घाट को प्रस्थान करेगी।