अल्मोड़ा में पर्यटकों के लिए खुला (Hotel Shikhar) होटल शिखर

Hotel Shikhar

Hotel Shikhar

अल्मोड़ा, 08 अक्टूबर 2020— कोविड के दौरान पांच महिनों से लगभग पर्यटकों के लिए बंद रहे होटल शिखर (Hotel Shikhar) एक अक्टूबर से पर्यटकों के लिए खुल गया है। अब पहले की तरह पर्यटक इस होटल में पूरी उपलब्ध सुविधाओं के साथ ठहर सकते हैं।

Almora— एनटीडी में फुटबॉल टूर्नामेंट 21 से

कोरोना संक्रमण के दौरान पहले लॉक डाउन फिर एहतियातन यह होटल (Hotel Shikhar) पिछले पांच महीने से होटल पर्यटकों के लिए बंद रहा था। हालांकि इस दौरान भी शुरू में होटल प्रबंधन ने अपने स्तर से परेशान प्रवासियों की मदद की।

इसके बाद होटल ने कोविड केयर सेंटर के रूप में लोगों को अपनी सेवाएं दी लेकिन सरकार की गाईड लाइन के अनुसार अब 1 अक्टूबर से होटल को पुन: पर्यटकों के लिए पूरी सुविधा के तहत खोल दिया गया है।

Breaking— अल्मोड़ा (Almora) में नाबालिग के साथ दुष्कर्म, पढ़ें पूरी खबर

होटल शिखर (Hotel Shikhar) के प्रबंध निदेशक राजेश बिष्ट ने बताया कि पर्यटकों के लिए सभी सुविधाओं के साथ होटल खोल दिया गया है और यहां उपलब्ध सभी सुविधाएं पर्यटकों को दी जाएंगी।

कृपया हमारे youtube चैनल को सब्सक्राइब करें

https://www.youtube.com/channel/UCq1fYiAdV-MIt14t_l1gBIw/