होटल के कमरे में युवक ने फांसी लगाकर की आत्महत्या

चम्पावत से नकुल पंत टनकपुर (चंपावत)। टनकपुर में एक होटल के कमरे में किराए पर रुके एक युवक ने पंखे में झूलकर फांसी लगा ली।…

चम्पावत से नकुल पंत

टनकपुर (चंपावत)। टनकपुर में एक होटल के कमरे में किराए पर रुके एक युवक ने पंखे में झूलकर फांसी लगा ली। युवक चल्थी के समीप नौलापानी गांव का रहने वाला था। वह हरियाणा के हिसार में एक होटल में काम करता था। बताया जा रहा है कि युवक 3 साल बाद घर आ रहा था। लेकिन घर पहुंचने से पहले उसने आत्महत्या कर ली । पुलिस को युवक के पास एक सुसाइड नोट मिला है जिसमें उसने ब्लड कैंसर का हवाला देते हुए आगे की जिंदगी न जीने की इच्छा प्रकट की हैं।
नौलापानी चल्थी निवासी युवक दीपक सिंह (23 वर्ष) पुत्र स्व. भूप सिंह हिसार के होटल में काम करता था वह 3 साल बाद घर लौट रहा था शनिवार की सुबह टनकपुर पहुंचने पर उसने विशाल होटल में कमरा लिया रात को उसने कमरे में लगे पंखे पर फंदा डालकर लीला समाप्त कर ली। युवक की अभी शादी भी नहीं हुई है। घर में उसकी मां के साथ बड़े भाई का परिवार रहता है घटना की जानकारी रविवार की सुबह उस समय हुई जब युवक काफी देर तक कमरे से बाहर नहीं निकला देर होने पर होटल स्वामी कमरे में गया तो अंदर से कुंडी लगी थी शक होने पर उसने नौलापानी गांव की पूर्व प्रधान ईश्वरी जोशी के पति भुवन चन्द्र जोशी को किसी के माध्यम से सूचना दी। दरवाजा खोल कर देखा तो लोगों को होश उड़ गए।युवक का शव फंदे पर लटका हुआ था। होटल स्वामी ने तत्काल घटना की जानकारी पुलिस को दी । सीओ राजन सिंह रौतेला और कोतवाल कुमार वर्मा ने पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे और उन्हें कमरे का मुआयना कर शव को पंखे से उतारकर पंचनामा भरने के बाद परिजनों की मौजूदगी में शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया ।