हादसा :- विधायक को छोड़ने रेलवे स्टेशन गया था व्यवसायी, तभी आया ट्रेन की चपेट में और….

डेस्क :- मसूरी विधायक गणेश जोशी को रेलवे स्टेशन छोड़ने  गए होटल व्यवसायी  अशोक चौधरी की ट्रेन की चपेट में आने से मौत हो गई।…

एससी/एसटी


डेस्क :- मसूरी विधायक गणेश जोशी को रेलवे स्टेशन छोड़ने  गए होटल व्यवसायी  अशोक चौधरी की ट्रेन की चपेट में आने से मौत हो गई।
जीआरपी ने शव को कब्जे में लेकर आवश्यक कार्रवाई की,  सूचना मिलते ही विधायक जोशी ने रास्ते में ही ट्रेन रुकवाई और वापस प्लेटफार्म पहुंच गए | जानकारी के अनुसार सोमवार देर रात मसूरी विधायक गणेश जोशी को नंदा देवी एक्सप्रेस पर बैठाने स्टेशन आए थे। विधायक को नई दिल्ली जाना था।  ट्रेन में विधायक को  बैठाने के बाद वह प्लेटफार्म पर आ गए | निर्धारित समय पर ट्रेन प्लेटफॉर्म से रवाना हुई। तभी भीड़भाड़ के चलते अशोक का पैर फिसल गया, जिससे वह ट्रेन के नीचे आ गए। हादसे में उनकी मौके पर ही मौत हो गई।