New Executive Committee of Hotel Association formed in Almora, Arun Verma as President and Harish Joshi as General Secretary
अल्मोड़ा होटल एसोसिएशन (Hotel Association)ने अरुण वर्मा को अपना अध्यक्ष चुन लिया है। नई कार्यकारणी ने पहली बार हाइ पावर कमेटी का गठन भी किया गया है।
अल्मोड़ा, 04 अगस्त 2022- अल्मोड़ा होटल एसोसिएशन (Hotel Association)ने अरुण वर्मा को अपना अध्यक्ष चुन लिया है।
नई कार्यकारणी ने पहली बार हाइ पावर कमेटी का गठन भी किया गया है।
नई कार्यकारिणी में युवा व्यवसाई अरुण वर्मा को अध्यक्ष, हरीश जोशी महासचिव चुने गए।
अन्य पदाधिकारियों में शेखर जोशी, दिवान सिंह जलाल, राजेश जोशी, सोमिल अग्रवाल सहित 4 उपाध्यक्ष और ललित बोरा, दिलजोत सिंह,नमन गुरुरानी व पार्थ बोरा सहित 4 उप सचिव भी बनाए गए हैं।
अजय अग्रवाल को कोषाध्यक्ष की जिम्मेदारी दी गई है वहीं राजीव सांगा,हनी वर्मा व वैभव साह को प्रचार प्रसार की जिम्मेदारी सौंपी है।
अल्मोड़ा में होटल एसोसिएशन की नई कार्यकारिणी हुई गठित
पूरन सिंह अधिकारी, अरविंद जोशी , धर्म सिंह व कमल गुप्ता को हाई पावर कमेटी में रखा गया है।
Hotel Association की नई कार्यकारिणी ने नगर में मल्ला महल तक पर्यटकों के ले जाने के लिए योजना बनाने को प्राथमिकता बताया है।
इसके साथ ही खस्ताहाल नेशनल हाईवे को जल्दी दुरुस्त करने की मांग की है। अध्यक्ष अरुण वर्मा ने कहा कि अल्मोड़ा में होटल व्यवसाय को स्थापित करने व होटल व्यवसाय के हित को उनका कार्यकाल समर्पित रहेगा।