तो सरकारी अस्पतालों में तीन गुना महंगा होगा उपचार,62रुपए हो जाएगा ओपीडी का पर्चा,सुनकर ही लोग दहशत में,कांग्रेस का ऐतराज

तो सरकारी अस्पतालों में तीन गुना महंगा होगा उपचार,62रुपए हो जाएगा ओपीडी का पर्चा,सुनकर ही लोग दहशत में,कांग्रेस का ऐतराज

अल्मोड़ा:- तो गरीब की अंतिम उम्मीद कहे जाने वाले सरकारी अस्पतालों में,अब उपचार कराना गरीब के लिए असंभव होने वाला है|अस्पताल सूत्रों से जो जानकारी आ रही है उससे गरीब के होश फाख्ता होने वाले हैं, यहां ओपीडी पर्चे के लिए आपको अब 23 रुपए के स्थान पर 60 रुपए देने होंगे, अस्पताल में अभी लिखित सूचना तो नहीं आई है लेकिन एक आधिकारिक मेल ने सभी के होश उड़ा दिए हैं| इसके तहत अल्ट्रासाउंड की दरों में करीब दो गुनी व अन्य परीक्षणों की दरें भी काफी बढ़ा दी है|पहले साल में 10 प्रतिशत की बढ़ोत्तरी होती थी अब कमर तोड़ने का प्लान है| सबसे अधिक भार ओपीडी चार्ज को लेकर है यह 23 के स्थान पर 60 रुपया किया जाना है|कांग्रेस नगर अध्यक्ष पूरन रौतेला ने इसे गरीब व आम जनता के साथ अन्याय करार दिया है| उन्होंने कहा कि सरकारी अस्पतालों व स्वास्थ्य सुविधा देने में असफल साबित होने वाली सरकार अब जनता को उपचार सुविधाओं से मरहूम करने पर तुली है| उन्होंने सरकार से इस निर्णय को वापस लेने की मांग की है|