Almora – Death of woman admitted in hospital, teenager reached hospital after drinking poisonous substance
अल्मोड़ा, 25 जुलाई 2020- अल्मोड़ा जिला अस्पताल में भर्ती बागेश्वर जिले की महिला की मौत हो गई.
24 वर्षीय तनुजा गुरुवार को अस्पताल में उपचार के लिए लाई गई थी. शनिवार सुबह अचानक उसकी हालत बिगड़ गई और उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई.डाक्टरों के मुताबिक महिला के शरीर में खून की काफी कमी थी.उसे उपचार दिया जा रहा था . महिला दो माह की गर्भवती भी थी.
इघर हवालबाग ब्लाँक के एक युवक को भी शुक्रवार की रात गंभीर अवस्था में जिला अस्पताल लाया गया था . परिजनो के मुताबिक किशोर ने अज्ञात कारणों से विषाख्त पदार्थ का सेवन कर लिया था.
जिला अस्पताल में गंभीर अवस्था में उसे भर्ती कर इलाज किया जा रहा है.किशोर यहां जीआईसी में पढ़ता है और इनगिने आजकल घर पर ही था.