जिला प्रशासन के अनुरोध पर नहीं किया घेराव, पर जल्द कार्रवाई की उम्मीद है: दीपक करगेती

अल्मोड़ा। सामाजिक कार्यकर्ता और ‘भ्रष्टाचार मिटाओ- उद्यान बचाओ’ अभियान के संयोजक दीपक करगेती ने बताया है कि अल्मोड़ा जिला प्रशासन ने अनुरोध किया है कि…

IMG 20221120 WA0033

अल्मोड़ा। सामाजिक कार्यकर्ता और ‘भ्रष्टाचार मिटाओ- उद्यान बचाओ’ अभियान के संयोजक दीपक करगेती ने बताया है कि अल्मोड़ा जिला प्रशासन ने अनुरोध किया है कि वह घेराव कार्यक्रम ना करें, उनकी मांगों को लेकर मुख्यमंत्री से बात की जायेगा। कहा कि जिला प्रशासन का सम्मान करते हुए उन्होंने कास्तकारों के साथ मिलकर अल्मोड़ा सर्किट हाउस पहुंच कर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से मुलाकात की और उद्यान निदेशक के भ्रष्टाचारों की जांच रिपोर्ट सार्वजनिक करने सहित औद्यानिकि के सम्पूर्ण विषय पर वार्ता की।

कहा कि जांच की हीलाहवाली और निदेशक की समस्त कारगुजारियों से अवगत कराया और साथ ही उद्यान निदेशालय चौबटिया में वर्ष में केवल 2 बार पहुंचे निदेशक को नियमित चौबटिया ही बैठाने की मांग की।
सामाजिक कार्यकर्ता दीपक करगेती ने कहा कि राज्य हित में भ्रष्टाचारियों पर नकेल कसना सूबे के मुखिया का काम है। राज्यहित में उद्यान को बचाने और उद्यान निदेशालय चौबटिया को पुनः संवारने हेतु सौहार्दपूर्ण तरीके से सरकार को अवगत कराया है, आगे भी संघर्ष जारी रहेगा।