खौफनाक! पोते ने मंदिर से त्रिशूल लाकर दादी की कर दी हत्या, फिर शिवलिंग पर किया अभिषेक

छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले से एक बेहद ही हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां के नंदिनी थाना क्षेत्र में शनिवार को एक…

Horrifying! Grandson killed grandmother by bringing trident from temple, then did Abhishek on Shivling

छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले से एक बेहद ही हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां के नंदिनी थाना क्षेत्र में शनिवार को एक युवक ने अपनी दादी की त्रिशूल मारकर हत्या कर दी। जिसके बाद दादी के खून से शिव मंदिर में जाकर अभिषेक कर दिया।

जानकारी के मुताबिक आरोपी ने खुद को भी त्रिशूल से चोट पहुंचाई है। पुलिस ने आरोपी घायल नाती गुलशन को हिरासत में लेकर अस्पताल पहुंचा दिया है। फिलहाल उसका एम्स रायपुर में इलाज चल रहा है।

घटना के संबंध में जानकारी देते हुए नंदिनी थाना प्रभारी मनीष शर्मा ने बताया कि दुर्ग जिले के नंदिनी थाना क्षेत्र में मंदिर में पूजा पाठ का काम करने वाला गुलशन गोस्वामी अपनी दादी रुक्मणि गोस्वामी के साथ रहता है। शनिवार की रात करीब साढ़े सात बजे गुलशन ने अपनी 70 वर्षीय दादी पर त्रिशूल से ताबड़तोड़ वार कर दिया।

सिर पर किए गए हमले में दादी बुरी तरह घायल होकर गिर गईं। इसके बाद नाती गुलशन ने अपनी दादी रुक्मणि का खून एकत्र किया और पास में स्थित शिव मंदिर में जाकर शिवलिंग पर खून फैला दिया। यहां उसने शिवलिंग के आसपास खून फैलाकर उस पर हाथ से ‘श्री शिवाय नमस्तुभ्यं’ भी लिख दिया। बताया जा रहा है कि युवक गुलशन गोस्वामी मंदिर से ही त्रिशूल लेकर गया था।