Rishikesh-Badrinath Highway में भयंकर हादसा, खाई में कार गिरने से 2 की मौत, ड्राइवर घायल

ऋषिकेश बद्रीनाथ (Rishikesh-Badrinath Highway) हाइवे में कार खाई में गिरने से 2 लोगों की मौत हो गई जबकि कार चला रहा चालक घायल हो गया।…

All private offices closed in Delhi

ऋषिकेश बद्रीनाथ (Rishikesh-Badrinath Highway) हाइवे में कार खाई में गिरने से 2 लोगों की मौत हो गई जबकि कार चला रहा चालक घायल हो गया। घटना आज यानि 27 जून की सुबह 5 बजे की बताई जा रही है। कार जखोली से श्रीनगर को जा रही थी।


जानकारी के अनुसार सुबह लगभग पांच बजे के आसापास जखोली से श्रीनगर को जा रही कार खांकर के पास अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरी। हादसे में दो की मौत हो गई जबकि वाहन चालक घायल हो गया।


आपदा प्रबंधन अधिकारी नंदन सिंह रजवार ने बताया कि सुबह 5 बजे के आसपास Rishikesh-Badrinath Highway पर खांकरा के पास एक कार गहरी खाई में गिर गई और इसमें सवार दो लोगों की मौत हो गई।