शाहजहांपुर में खौफनाक हत्याकांड: पत्नी के जाने से बौखलाए पिता ने चार मासूम बच्चों को मौत के घाट उतारा, फिर खुद भी कर ली आत्महत्या

उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर जिले के रोजा थाना क्षेत्र के मानपुर चचरी गांव में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां एक…

IMG 20250327 120034

उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर जिले के रोजा थाना क्षेत्र के मानपुर चचरी गांव में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां एक पिता ने अपने ही चार मासूम बच्चों की बेरहमी से हत्या करने के बाद खुद भी आत्महत्या कर ली। यह खौफनाक वारदात बुधवार रात की है, जिसकी जानकारी गुरुवार सुबह हुई, जब परिवारवालों और पड़ोसियों ने कमरे का दरवाजा खोला।

गांव के 36 वर्षीय राजीव का अपनी पत्नी से लंबे समय से विवाद चल रहा था, जिसके कारण उसकी पत्नी मायके चली गई थी। इससे राजीव मानसिक रूप से बेहद परेशान था। बुधवार की रात वह अपने चार बच्चों – 13 वर्षीय स्मृति, 9 वर्षीय कीर्ति, 7 वर्षीय प्रगति और 5 वर्षीय ऋषभ – के साथ घर में सोया था। इसी दौरान उसने चापड़ (धारदार हथियार) से एक-एक कर सभी बच्चों का गला रेत दिया और फिर खुद भी अपनी जान ले ली।

गुरुवार सुबह जब राजीव के पिता पृथ्वीराज अपने पोते-पोतियों को चाय देने उनके कमरे में पहुंचे, तो दरवाजा अंदर से बंद मिला। उन्होंने कई बार आवाज लगाई, लेकिन कोई जवाब नहीं आया। अनहोनी की आशंका में वह शौचालय की छत के रास्ते अंदर घुसे, जहां का नजारा देखकर उनकी रूह कांप गई। कमरे के अंदर चारों बच्चों के खून से लथपथ शव पड़े थे और पास में ही राजीव की लाश भी थी। यह दृश्य देख परिवार और गांववालों में हड़कंप मच गया।

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस अधीक्षक राजेश द्विवेदी मौके पर पहुंचे और मामले की जांच शुरू की। शुरुआती जांच में पारिवारिक कलह और मानसिक तनाव को इस भयावह घटना की वजह माना जा रहा है। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और आसपास के लोगों से पूछताछ कर रही है।

इस हत्याकांड ने पूरे गांव को सदमे में डाल दिया है। मासूम बच्चों की निर्मम हत्या से लोग स्तब्ध हैं और परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। पुलिस अब यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि आखिर वह कौन-सी वजह थी, जिसने राजीव को इतना बड़ा और खौफनाक कदम उठाने पर मजबूर कर दिया।