आर्मी ट्रक का भीषण एक्सीडेंट, सेना के 6 जवान गंभीर रूप से घायल, वीडियो आया सामने

भारतीय सेना का एक ट्रक पंजाब के। जनधार में हादसे का शिकार हो गया। जिसका सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है। जानकारी के अनुसार, इस एक्सीडेंट…

Horrible accident of army truck, 6 army soldiers seriously injured, video surfaced

भारतीय सेना का एक ट्रक पंजाब के। जनधार में हादसे का शिकार हो गया। जिसका सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है। जानकारी के अनुसार, इस एक्सीडेंट में आर्मी के 6 जवान गंभीर रूप से घायल हो गए हैं, जिन्हें उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।


जानकारी मिली है कि जालंधर-अमृतसर हाईवे पर जा रहे आर्मी ट्रक में एक अज्ञात ट्रक ने पीछे से टक्कर मार दी। इसके बाद आर्मी ट्रक पलट गया। इस दुर्घटना के बाद सेना के पांच जवान गाड़ी में ही फंस गए थे, जिन्हें कड़ी मशक्कत से बाहर निकाला गया। यह सारी घटना वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। थाना प्रभारी गुरप्रीत सिंह ने बताया कि यह सड़क हादसा लंबा पिंड और सूची पिंड चौक के बीच हुई है। फिलहाल ड्राइवर फ़रार है और पुलिस यह पता लगाने की कोशिश में जुटी है कि ड्राइवर कौन था और उसकी क्या मंशा थी।