स्टंट करने के दौरान 11 साल के बच्चे के साथ हुआ खौफनाक हादसा,हाथ और कपड़ों में लगी आग

तमिलनाडु में अभिनेता-राजनेता विजय के जन्मदिन के मौके पर तमिझगा वेत्री कज़गम के लोगों द्वारा आयोजित एक कार्यक्रम में मार्टियल आर्ट्स स्टंट करते समय एक…

तमिलनाडु में अभिनेता-राजनेता विजय के जन्मदिन के मौके पर तमिझगा वेत्री कज़गम के लोगों द्वारा आयोजित एक कार्यक्रम में मार्टियल आर्ट्स स्टंट करते समय एक 11 साल के बच्‍चे को आग लग गई।अब इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि बच्चा मार्टियल आर्ट स्टंट कर रहा है और तभी उसके हाथ में आग लग जाती है। बच्चा जोर-जोर से चिल्लाने लगता है और लोग उसकी आग बुझाने की कोशिश करते हुए दिखाई दे रहे हैं। हादसे में बच्चा बुरी तरह झुलस गया है।