होप पोर्टल (hope portal)से उम्मीद, कौशल विकास में मिलेगा फायदा

उत्तरा न्यूज डेस्क
2 Min Read
Screenshot-5

holy-ange-school

राजेश पन्त की रिपोर्ट बेतालघाट/नैनीताल – 01 जून2020- लाँक डाउन के दौरान अपने गांव घरों में वापस आए प्रवासियों की मदद को होप पोर्टल (hope portal)के माध्यम से सहायता ली जाएगी.

ezgif-1-436a9efdef

आज मुख्य विकास अधिकारी नैनीताल विनीत कुमार ने विकास भवन सभागार में बैठक लेते हुए कहा कि उत्तराखण्ड शासन द्वारा कोविड- 19 के कारण प्रदेश में वापस आए प्रवासियों के कौशल विकास एंव रोजगार – स्वरोजगार के अक्सर उपलब्ध कराने के लिए होप पोर्टल(hope portal) का शुरु किया

गया है जिसमें संबंधित जानकारी अभ्यर्थी होप पोर्टल hope.uk.gov.in से ले सकते हैं.

उन्होंने कहा कि जिसके द्वारा प्रवासियों को रोजगार-स्वरोजगार प्रदान करने में सहायता होगी.


मुख्य विकास अधिकारी ने जिला सेवायोजन अधिकारी नारायण सिंह दरम्वाल को निर्देश दिये की वे जनपद में आये प्रवासियों होप पोर्टल (hope portal)में पंजीयन कराना सुनिश्चित करें.

उन्होंने कहा कि इस संबंध में ट्रोल फ्री नम्बर 1905 अथवा मेल आईडी [email protected] के साथ ही कन्ट्रोल रूम नम्बर 05946-281234,253850, जिला संवायोजन कार्यालय नैनीताल नम्बर 05942-236087, नगर संवायोजन कार्यालय हल्द्वानी 05946-234170, नगर सेवायोजन कार्यालय रामनगर 05947-252654 तथा विकास खण्ड कार्यालय हल्द्वानी 05946-261064, रामनगर 05947-251274, कोटाबाग 05947-285064, रामगढ़ 05942’281405, भीमताल 05942-247096, धारी 05942-246009, बेतालघाट 05942-241614, ओखलकाण्डा 05942-243331 जानकारी ले सकते है.

उन्होंने जनपद के युवाओं से अपील की है की अधिक से अधिक पोर्टल का लाभ उठाकर पंजीयन कराने को कहा है.
बैठक में जिला विकास अधिकारी रमा गोस्वामी, पंचायत राज अधिकारी अतुल प्रताप सिंह, प्रचार्य आईटीआई जेएस जलाल, सहायक श्रमायुक्त उमेद सिंह चौहान, सहायक प्रबन्धक उद्योग ओपी भट्ट आदि मौजूद थे.

Joinsub_watsapp