ब्रेकिंग- अब बागेश्वर जिले में मिलेगी corona संक्रमितों को होम आईसोलेशन की सुविधा

home quarantine facility to corona patients in Bageshwar बागेश्वर। जनपद में corona कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों के मध्यनजर जिलाधिकारी विनीत कुमार ने जनपद में…

IMG 20200909 WA0003

home quarantine facility to corona patients in Bageshwar

बागेश्वर। जनपद में corona कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों के मध्यनजर जिलाधिकारी विनीत कुमार ने जनपद में आज से होम आइसोलेशन की व्यवस्था शुरू कर दी है जिससे कोरोना संक्रमितों को बड़ी राहत मिलेगी।

ज्ञातव्य है कि पूल हाउस बागेश्वर निवासी 40 वर्षीय महिला एवं उनके 07 वर्षीय पुत्र कोरोना पाजिटिव आने से उन्हें होम आइसोलेट किया गया है। जिलाधिकारी ने मुख्य चिकित्साधिकारी बी0डी0 जोशी को निर्देश दिये है कि कोरोना संक्रमण के पाजिटिव मरीजों को होम आइसोलेशन करने से पूर्व राज्य सरकार एवं स्वास्थ्य मंत्रालय भारत सरकार द्वारा जारी दिशा निर्देशों का पूर्ण अनुपालन किया जाय।

इसके लिए उन्होंने मुख्य विकास अधिकारी एवं मुख्य चिकित्साधिकारी को यह भी निर्देश दिये है कि होम आइसोलेशन करने से पूर्व बीआरटी एवं सीआरटी टीमों के माध्यम से यह सुनिश्चित कराया जाय कि संबंधित व्यक्ति के घर में जारी दिशा निर्देशों के अनुसार समुचित व्यवस्था है कि नहीं इस पर विशेष ध्यान देने की आवश्यकता है।

जिलाधिकारी ने स्पष्ट निर्देश दिये है कि होम आइसोलेशन उन्हीं को किया जाय जो मानकों को पूर्ण करते हों ताकि कोरोना संक्रमण से परिवार का कोई अन्य सदस्य संक्रमित न होने पाय। इसके लिए सभी को विशेष सावधानी एवं सतर्कता बरतने की आवश्यता है, तभी हम कोरोना संक्रमण को फैलने से रोकने में सफल हो पायेंगे।

जिलाधिकारी ने आम जनता से भी अपेक्षा की है कि कोरोना संक्रमण के रोकथाम एवं नियंत्रण के लिए सभी का सहयोग अपेक्षित है, जिसके लिए सभी को भारत सरकार एवं राज्य सरकार द्वारा जारी दिशा निर्देशों का ठीक ढंग से पालन करें, जिसमें सोशल डिस्टेंसिंग, सैनिटाइजेशन एवं मास्क का अनिवार्य रूप से उपयोग करने जैसे महत्वपूर्ण नियमों का पालन करने से ही कोरोना संक्रमण पर काबू पाया जा सकता है।