गृह मंत्रालय ने अग्निवीरो को दिया बड़ा तोहफा, 10 प्रतिशत दिया जाएगा आरक्षण, वीडियो जारी कर क्या कहा

गृह मंत्रालय ने पूर्व अग्निवीरों के लिए एक बड़ा ऐलान किया है। गृह मंत्रालय ने जानकारी देते हुए कहा कि पूर्व अग्निवीरों को बीएसएफ, सीआईएसएफ…

Home Ministry gave a big gift to Agniveers, 10 percent reservation will be given, what did it say by releasing the video

गृह मंत्रालय ने पूर्व अग्निवीरों के लिए एक बड़ा ऐलान किया है। गृह मंत्रालय ने जानकारी देते हुए कहा कि पूर्व अग्निवीरों को बीएसएफ, सीआईएसएफ और आरपीएफ की नौकरियों में 10 प्रतिशत आरक्षण दिया जाएगा।

इसके अतिरिक्त आयु सीमा में भी छूट दी जाएगी। गृह मंत्रालय ने एक्स पर ट्वीट कर यह जानकारी दी है। गृह मंत्रालय ने वीडियो जारी कर कहा कि एसएसबी ने आयु सीमा और पीईटी में छूट देकर पूर्व अग्निवीरों को बल में शामिल करने के लिए अपने आरआर में संशोधन किया है। वहीं महानिदेशक @SSB_INDIA का कहना है कि इस निर्णय से लाखों पूर्व अग्निवीरों को आजीविका के साथ-साथ बलों के लिए प्रशिक्षित जनशक्ति की उपलब्धता भी होगी।

गृह मंत्रालय ने लिखा है कि बीएसएफ ने सेवानिवृत्त या पूर्व अग्निवीरों को 4 साल का अनुभव प्राप्त करने के बाद बल में शामिल करने के लिए अनुकूल माना है। महानिदेशक ने कहा कि पूर्व अग्निवीरों को 10 प्रतिशत आरक्षण और आयु सीमा में छूट का लाभ दिया जाना चाहिए। गृह मंत्रालय के अनुसार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व और गृह मंत्री अमित शाह के मार्गदर्शन में लिए गए इस फैसले का उद्देश्य बीएसएफ को मजबूत करना है।

गृह मंत्रालय ने एक्स पर एक अन्य ट्वीट में कहा है कि गृह मंत्रालय द्वारा लिए गए निर्णय के तहत सीआईएसएफ पूर्व अग्निवीरों को बल में नियुक्त करने के लिए तैयार है। महानिदेशक ने कहा कि उन्हें (पूर्व अग्निवीरों को) कांस्टेबल के पद पर नियुक्ति में 10% आरक्षण तथा आयु सीमा और शारीरिक दक्षता परीक्षा में छूट दी जाएगी।

बता दें कि, गृह मंत्रालय की तरफ से एक्स पर साझा किए गए एक अन्य ट्वीट में कहा गया कि पूर्व अग्निवीरों को आरपीएफ में भी रियायत दी जाएगी। गृह मंत्रालय ने लिखा कि आरपीएफ पूर्व अग्निवीरों को आयु सीमा में छूट और पीईटी से छूट के साथ बल में शामिल करने के लिए पूरी तरह तैयार है। महानिदेशक ने कहा कि यह फैसला सुरक्षा बलों को मजबूत बनाने में काफी मददगार साबित होगा।