उत्तराखण्ड के अधिकतर इलाकों में भारी बारिश से लोग हलकान है। नदी नाले उफान पर चल रहे है तो वही कई सड़के बंद चल रही है।
राज्य में भारी बारिश का जायजा लेने के लिये गृहमंत्री अमित शाह ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से ताजा हालात की जानकारी ली। सीएम ने उन्हे ताजा हालात से अवगत कराया। गृहमंत्री अमित शाह ने केंद्र सरकार द्वारा हर संभव मदद का आश्वासन दिया। सीएम धामी ने ट्वीट कर यह जानकारी दी।
इधर राज्य के विभिन्न क्षेत्रों में हो रही वर्षा के चलते मुख्यमंत्री धामी ने सभी जिलाधिकारियों को फोन कर बारिश की स्थिति की जानकारी ली। उन्होंने सभी जिलाधिकारियों को जिले में बारिश की स्थिति एवं आवागमन की स्थिति की प्रत्येक घंटे की रिपोर्ट देने को कहा है। प्रशासनिक अमला पहले ही मुख्यमंत्री के निर्देश पर अलर्ट मोड पर चल रहा है।
मुख्यमंत्री धामी ने ने चारधाम यात्रा पर जाने वाले श्रद्धालुओं से भी सावधानी बरतने की अपील की है। मुख्यमंत्री के निर्देश के बाद प्रदेश में पहली कक्षा से वारहवी कक्षाओं के सभी स्कूलों को बंद रखा गया हैं।
मुख्यमंत्री ने जिलाधिकारियों को किसी भी प्रकार की आपदा की स्थिति में रिस्पांस टाइम कम से कम करने को कहा है। साथ ही यात्रियों को असुविधा न होने का ध्यान रखने के निर्देश दिये हैं।