जिलाधिकारी ने सभी दुकान स्वामियों से कहा कि वह दुकान में कतई भीड़ न लगाएं। उन्होंने जनता से भी अपील की है कि वह इसे लेकर स्वयं जागरूक रहें। किसी भी समस्या के लिए टोल फ्री नम्बर 104, नियंत्रण कक्ष संख्या 05964-226326 पर सूचना दें तथा संक्रमण की इस समस्या में प्रशासन का सहयोग प्रदान कर जारी की गई एडवाइजरी का अनुपालन सुनिश्चित करें।
जिलाधिकारी ने कहा कि जिले में रसोई गैस की किसी भी प्रकार की कोई समस्या नहीं है नियमित रूप से जिले में इसकी आपूर्ति हो रही है । मगर कोई भी उपभोक्ता गैस सिलेंडर लेकर सड़क में न आएं।
जिलाधिकारी ने सभी उपजिलाधिकारियों को भी इस सम्बन्ध में अपने क्षेत्रान्तर्गत इसी अनुसार गैस वितरण की व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
अनुमति दी गई है लेकिन इन दुकानों में भी सामाजिक दूरी बनाई रखी जाये।
जिलाधिकारी ने जनपद में खाद्य आपूर्ति के जितने भी थोक व रिटेल विक्रेता हैं इनके द्वारा जो खाद्य सामग्री, सब्जी आदि बाहर से लाई जा रही है इसके रिकार्ड को पूर्ति विभाग की दो-दो टीम तैयार कर ऐंचोलो पुलिस चौकी व राइआगर पुलिस चौकी में पूर्ति निरीक्षक के नेतृत्व में तैनात करने के निर्देश जिला पूर्ति अधिकारी को दिए हैं।