अल्मोड़ा। देशभर के साथ ही उत्तराखंड में भी कोरोना की चौथी लहर की आशंका और लगातार बढ़ती ठंड को देखते हुए कुमाऊँ में सभी डॉक्टरों की छुट्टियां स्थगित कर दी गई हैं। इस संबंध में कुमाऊं कमिश्नर ने सभी जिलाधिकारियों को दिशा-निर्देश जारी कर दिए हैं।
बताते चलें कि चीन में एक बार फिर से कोरोना संक्रमण में वृद्धि हुई है और अब दुनियाभर के देश सतर्कता बरतने लगे हैं।
जारी निर्देश में कहा गया है कि कुमाऊं मण्डल में तैनात डॉक्टरों के अपरिहार्य परिस्थितियों को छोड़कर अवकाश स्वीकृत नहीं किए जाएं। यह भी निर्देश दिए कि मण्डल के डॉक्टर बिना जिलाधिकारी की अनुमति के मुख्यालय छोड़कर नहीं जाएं।