उत्तराखण्ड में छठ पर्व के दिन अवकाश घोषित कर दिया गया है। 10 नवंबर को राज्य के सभी कार्यालयों(कोषागार तथा उपकोषागारों को छोड़कर) में सार्वजनिक अवकाश रहेगा।
उत्तराखण्ड शासन सामान्य प्रशासन विभाग के सचिव (प्रभारी) विनोद कुमार सुमन द्वारा जारी पत्र में कहा गया है कि ” सन् 2021 ई0 ( शक संवत् 1942-43) हेतु उत्तराखण्ड राज्य में सार्वजनिक अवकाश घोषित किये जाने विषयक विज्ञप्ति संख्या – 794 / xxxi(15)G/74 (सा0)/2019-20 दिनांक 23 दिसम्बर, 2020 के द्वारा अनुलग्नक-3 के कमांक-17 पर अंकित छठ पूजा दिनांक 10 नवम्बर, 2021 (बुधवार) हेतु घोषित निर्बन्धित अवकाश को संशोधन करते हुए (कोषागार तथा उपकोषागारों को छोड़कर) सार्वजनिक अवकाश घोषित किये जाने की श्री राज्यपाल महोदय सहर्ष स्वीकृति प्रदान करते हैं। उक्त विज्ञप्ति को इस सीमा तक संशोधित समझा जाय, अन्य शर्ते यथावत् रहेगी।“
यहां देखें आदेश