कल बंद रहेंगे नैनीताल में स्कूल

नैनीताल। मौसम विभाग देहरादून की ओर से जारी पूर्वानुमान के अनुसार गुरुवार 10 अगस्त को भी नैनीताल जिले में कहीं-कहीं भारी से बहुत भारी वर्षा…

uttarakhand School will be closed till July 20 to 26

नैनीताल। मौसम विभाग देहरादून की ओर से जारी पूर्वानुमान के अनुसार गुरुवार 10 अगस्त को भी नैनीताल जिले में कहीं-कहीं भारी से बहुत भारी वर्षा होने की सम्भावना है। वर्षा की संभावना के चलते जिलाधिकारी ने जिले के समस्त विद्यालयों में अवकाश की घोषणा की है।

जानकारी के अनुसार जनपद के पर्वतीय एवं मैदानी क्षेत्रों में वर्षा होने व नदियों,नालों, गधेरों मेें तेज जलप्रवाह की सम्भावना को देखते हुए जिला मजिस्ट्रेट एवं अध्यक्ष आपदा प्रबंधन प्राधिकरण वंदना सिंह ने 10 अगस्त को नैनीताल जनपद के समस्त विद्यालयों, निजी एवं सरकारी विद्यालयों में कक्षा 1 से 12 तक के छात्र-छात्राओं एवं आंगनबाडी केेन्द्रों के लिए अवकाश घोषित किया है।