देहरादून। उत्तराखंड में उड़ान योजना के अंतर्गत विभिन्न शहरों को हवाई सेवा से जोड़े जाने के क्रम में आज एक और चरण की शुरुआत हुई है। दरअसल मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मंगलवार को 4 हेली सेवाओं का शुभारंभ किया है जिसके जरिए देहरादून से नैनीताल, बागेश्वर और मसूरी और हल्द्वानी से बागेश्वर का हवाई सम्पर्क स्थापित हो गया है।
इस दौरान मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि देहरादून से इन स्थानों पर पहुंचने में सड़क मार्ग से लगभग 8 से 10 घंटे लगते हैं। अब हवाई सेवा प्रारंभ होने से यह यात्रा करीब 1 घंटे की हो जाएगी। इससे यातायात में सुविधा के साथ पर्यटन को भी बढ़ावा मिलेगा। इसके साथ ही इमरजेंसी की स्थिति में इन क्षेत्रों में रहने वाले हमारे लोगों को तुरंत सहायता मिल सकेगी।