होली(holi)के उत्साह में रंगीला हुआ समूचा पहाड़, जगह जगह हो रहा होली(holi) गायन

Holi

मंदिरों में भी मची है होली(holi) गायन की धूम

यहां देखें पूरा वीडियो

अल्मोड़ा:9 मार्च: होली (holi)के मौसम में सतरंगी फाग के फुहारों के बीच पहाड़ की रौनक और भी रंगीली हो गई हैं.

puran chandra pandey

यहां की वादियां जितनी खूबसूरत व हरभरी है उतनी ही रंगीन यहाँ की परंपरा भी है.

puran singh kaira

फाल्गुन में पूरा पहाड़ होली के रंग में रँगा है ,ग्रामीण अंचल के लोग घरो, प्रतिष्ठानो व मंदिरों में होलियों का आयोजन कर रहे हैं|

sohan singh majila
prakash elevctronics almora


महिला हो या पुरुष सभी होली के रंगों में रंगे हुए हैं.

इसी रंग में आज पूर्व विधानसभा अध्यक्ष गोविंद सिंह कुंजवाल ने भी अपने विधानसभा में होली मनाई साथ ही उन्होंने होली की इस परंपरा को होलियारों के साथ गाकर बखूबी निभाया , पूर्व विधायक मनोज तिवारी ने भी बाजार में भ्रमण कर सभी को होली की बधाईयां दी.

deep tewari

अल्मोड़ा से लगे देवस्थल मंदिर में भी कई गांवों के लोगों ने सार्वजनिक होली गायन किया.

bhupal singh chilwal

इसके अलावा महिला होल्यारों की टीम भी घर घर जाकर होली गायन कर रहीं हैं.


उत्तरा न्यूज की फीड व्हटशप पर पाने के लिए 9456732562, 9412976939 और 9639630079 पर ‘फीड’ लिख कर भेंजे…..
आप हमारे फेसबुक पेज https://www.facebook.com/www.uttranews व न्यूज ग्रुप https://www.facebook.com/groups/766534536785751 से भी जुड़कर अपडेट प्राप्त करें.
यूट्यूब पर सबसे पहले अपडेट पाने के लिए youtube चैनल को सबस्क्राइब करें https://www.youtube.com/channel/UCq1fYiAdV-MIt14t_l1gBIw/
हमारे टेलीग्राम चैनल से जुड़े https://t.me/s/uttranews1