पौष माह के पहले रविवार से अल्मोड़ा में शुरू हुई बैठकी होली

अल्मोड़ा, 20 दिसंबर 2021- पौष माह के पहले रविवार से अल्मोड़ा में होली गायन का दौर शुरू हो गया है। त्रिपुरा सुंदरी क्लब में शास्त्रीय…

Holi started in Almora 1st Sunday of Paush month

अल्मोड़ा, 20 दिसंबर 2021- पौष माह के पहले रविवार से अल्मोड़ा में होली गायन का दौर शुरू हो गया है।


त्रिपुरा सुंदरी क्लब में शास्त्रीय रागों पर आधारित बैठकी होली शुरू


कड़ाके की ठंड में यहां राग आधारित होलियां होली रसिकों के बीच उत्साह पैदा कर रही हैं।हारमोनियम के सुर व तबले की ताल के बीच बटने वाले गुड़ की मिठास के बीच लोग देर रात तक बैठकी होली का आनंद ले रहे हैं।

रंग पड़ने से पहले ही होली के फागों (HOLI SONG COMPETITION ) में रंगीली(COLOURFULL) हुई अल्मोड़ा नगरी,चहुं ओर उल्लास


रविवार से त्रिपुरा सुंदरी नव युवक कला केंद्र के कक्ष में कुमाऊंनी बैठक होली का आयोजन किया गया।शास्त्रीय रागो पर आधारित होली गायन गणपति की वंदना के साथ शुरू की गई। कार्यक्रम की शुरुआत में वरिष्ठ होली गायक अमरनाथ भट्ट व एलके पंत ने परंपरा के अनुसार गुड तोड़ कर कक्ष में बैठे सभी संगीत प्रेमियों का मुंह मीठा कराया।

होली की धूम (Holi ki Dhoom)- नन्हे कलाकार गौरव की उंगलियों की थाप सुन आप भी हो जाएंगे मंत्र मुग्ध


संगीतकार व प्रसिद्ध होली गायक अनिल सनवाल ने राग काफी में गणपति को भज लीजे होली वंदना के साथ होली की शुरूवात की। वरिष्ट होली गायक अमरनाथ भट्ट ने इसी राग में कैसे रहूं घर आज बाजत बन सरस मुरलिया होली गाकर शमा बांध दिया।

वही होली गायक दीप जोशी ने जंगला काफी में श्याम सुंदर से मिला दे, होली गायक ललित प्रकाश ने सिया राम आने में बड़ी देर भई होली गीत गाकर सबको झूमने पर मजबूर कर दिया। वही भय्यू त्रिपाठी ने शिव सुमिरन जिन जाना होली गीत प्रस्तुत किया। इस दौरान तबले पर रूपेश जोशी, दिनकर पांडे, अशोक पांडे व शशि मोहन पांडे ने संगत की।


होली गायक ललित किशोर पंत,राघवेंद्र पंत, रमेश पांडे, अनिल तिवारी, दीपक जोशी, राजेंद्र तिवारी, विजय जोशी, संजय जोशी, सौम्या सनवाल, शगुन त्यागी व गर्वित तिवारी आदि इस मौके पर मौजूद रहे।