[hit_count]
अल्मोड़ा :- 21 मार्च को रंगो की होली यानी छरड़ी के दिन दुग्ध संघ की ओर से दूध व दुग्ध पदार्थों की सप्लाई बंद रहेगी, यदि आप दुग्धसंघ से ही दूध खरीदते हैं तो आपको पहले से ही दूध की व्यवस्था बनाई रखनी होगी, दुग्ध संघ अल्मोड़ा ने आंचल दूध की व्यवस्था बनाने के लिए बुधवार को मिल्क एटीएमस में दूध की अतिरिक्त मात्रा उपलब्ध कराई जाएगी, दुग्ध संघ की ओर से यह जानकारी दी गई है |