जिसमें मोहल्ला कर्नाटक खोला की होली तथा होली मिलन समारोह की सराहना की गयी । यह भण्डारा छलडी के पश्चात आने वाले प्रथम रविवार को विगत 80 से अधिक वर्षो से मनाया जा रहा है ।
श्री कर्नाटक ने बताया कि जहां आज अल्मोडा में मोहल्लों में छलडी धीरे धीरे बन्द होते जा रही है वहीं लगातार 80 वर्षो से बिना रूके होली का महोत्सव मनाया जा रहा है । जिसे स्थानीय लोग इसे बडे हर्षोउल्लास के साथ मनाते है।
इस अवसर पर देबेन्द्र प्रसाद कर्नाटक,कमलेष कर्नाटक,बद्रीप्रसाद कर्नाटक,रमेश चन्द्र जोशी,चन्द्र दत्त जोशी,राजेश कर्नाटक,हेम जोषी,डा.करन कर्नाटक,पंकज बर्मा,राकेष कर्नाटक,जगदीष चन्द्र लोहनी,त्रिलोचन जोशह,रमेश भाकुनी,प्रकाश मेहरा,पूरन चन्द्र तिवारी,दिनेश चन्द्र जोषी आदि सहित सैकडों लोग उपस्थित रहे।