shishu-mandir

फागुनी फुहार में डूबा अल्मोड़ा : जगह—जगह आयोजित हो रही है होली (Holi) की बैठके

Newsdesk Uttranews
3 Min Read
Screenshot-5

new-modern
gyan-vigyan

रंगों का पर्व होली (Holi)की धूम हो और सांस्कृतिक नगरी अल्मोड़ा का जिक्र न हों यह बात हो ही नहीं सकती। फागुनी फुहार में नगर के मोहल्ले व गांवों की बाखलियां होली (Holi) के रंग में सरोबार दिख रहीं है.

यहां देखें वीडियो


अल्मोड़ा के चीनाखान में ऐसी ही रंगभरी महफिल ने रंगोत्सव में चार चांद लगा दिये। तल्ला चीनाखान में ललित पाण्डे और श्रीमती बीना पाण्डे के घर पर होली (Holi)की महफिल सजी तो महिलाओं ने आकर्षक होली गीतों के साथ नृत्य का प्रस्तुतिकरण किया. देर रात तक यहां महफिल जमी रही और महिला होल्यारों ने खूब धमाल मचाया.

holi
prakash elevctronics almora

होली (Holi)की शुरूवात ” कैले बाधि चीर हो रघुनंदन राधे” गाकर की गई। इसके बाद ”सिद्धि को दाता विघन विनाशन” गाकर शिव भगवान को याद किया गया. महिलाओ ने ​विभिन्न होली (Holi)गीत तो गायें ही साथ ही होली के रंग में होली (Holi) के गीतों के साथ नृत्य भी किया.

holi


अल्मोड़ा की होली (Holi) पूरे उत्तराखण्ड में प्रसिद्ध है. वैसे तो बैठकी होली (Holi) की शुरूवात पूस के रविवार से ही हो जाती है इसके बाद बसंत पंचम के आगमन के साथ ही होली बैठकी (Holi) का सि​लसिला तेज हो जाता है. शिवरात्रि के बाद तो जैसे चीर बांधने के दिन का इंतजार रहता है. और आंवला एकादशी को आवंले की वृक्ष की पूजा करने के साथ ही चीर बांधी जाती है. और फिर शुरू होता है महिलाओं की बैठकी होली (Holi) का सिलसिला. लगभग हर घर में महिलाओं की होली बैठके आयोजित होती है. आलू के गरमा गरम गुटके, गुजिया और हंसी ठिठोली के बीच यह होली बैठके (Holi) आयोजित होती है.

उत्तरा न्यूज की खबरें व्हाट्सएप पर सबसे पहले पाने के लिए 9456732562, 9412976939, 9639630079 पर फीड लिख कर भेंजे.

आप हमारे फेसबुक पेज ‘उत्तरा न्यूज’ व न्यूज ग्रुप uttra news से भी जुड़कर अपडेट प्राप्त करें. 

click to like facebook page 

हमारे टेलीग्राम चैनल को ज्वाइन करें   

https://t.me/s/uttranews1

यूट्यूब पर सबसे पहले अपडेट पाने के लिए youtube पर uttranews को सब्सक्राइब करें.

 click to see videos

TAGGED: