Holi – रानीखेत में भी सजने लगी महफिलें

Holi – Festivals started decorating in Ranikhet too रानीखेत, 07 मार्च 2022- Holi पर्व के आते ही नगर सहित आस पास के क्षेत्रों में महफिलें…

Screenshot 2022 0307 173146

Holi – Festivals started decorating in Ranikhet too

रानीखेत, 07 मार्च 2022- Holi पर्व के आते ही नगर सहित आस पास के क्षेत्रों में महफिलें जमने लगी है।


इसी क्रम में रविवार देर सांय नगर के आदर्श जीजीआईसी की संगीत शिक्षिका मीनाक्षी उप्रेती जोशी के आवास पर एक बैठक Holi आयोजित हुई।

Holi
Holi

जिसमें नगर सहित आस पास के क्षेत्रों से आए होलियारों ने काफ़ी, पीलू, भैरवी सहित अन्य रागों पर आधारित अनेक मनमोहक Holi का गायन किया।

http://कहीं आपने भी तो डाउनलोड नहीं किया यह खतरनाक App? ऐसे बना रहा है लोगों को शिकार, Google ने लगाया ban


सरस्वती स्तुति के साथ शुरू हुए होली गायन कार्यक्रम में चौखुटिया, दौलाघट व नगर सहित आसपास के क्षेत्रों से आए होलियारों ने खूब रंग जमाया।

Ranikhet ki Holi-  चुनरी में लग गयो दाग री - ऐसो चटक रंग डालौ aiso gajab rang dalo@uttranews
Holi


कार्यक्रम में जगमोहन जोशी, चंद्रकला भट्ट, राजीव तिवारी , कैलाश चंद पांडे व संगीत शिक्षिका मीनाक्षी उप्रेती जोशी सहित अन्य लोगों ने यमन, काफ़ी, बिहार, पीलू, जंगला काफी, भैरवी आदि रागों में अनेक मनमोहक होली गायी और महफ़िल देर तक जमीं रही।


इस मौके पर कैलाश चंद पांडे, जगमोहन जोशी, चंद्रकला भट्ट, राजीव तिवारी, अशोक जोशी, लक्ष्मी दत्त पांडे, चक्रधर पांडे, हरीश चंद्र पांडे, शाह, सौरभ कांडपाल, हेमा दानू, नीमा रावत, रीता पांडे व दीपा पांडे सहित अनेक लोग मौजूद रहे।

http://हमारे यूट्यूब चैनल को यहां सब्सक्राइब करें

http://टेलीग्राम चैनल से ‌‌यहां जुड़ें