अल्मोड़ा में होली की धूम, सरस्वती शिशु मंदिर में धूमधाम से मनी होली

अल्मोड़ा में होली की धूम मची है। जगह—जगह पर होली बैठकों का आयोजन हो रहा है। विगत 4 मार्च को सरस्वती शिशु मंदिर जीवन धाम…

Holi celebrated with fervour at Saraswati Shishu Mandir in Almora

अल्मोड़ा में होली की धूम मची है। जगह—जगह पर होली बैठकों का आयोजन हो रहा है। विगत 4 मार्च को सरस्वती शिशु मंदिर जीवन धाम में होलिकोत्सव धूमधाम से मनाया गया। प्रियंका सांगा ने दीप प्रज्ज्वलन कर, मंत्री काव्या बिष्ट ने कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इसके बाद स्कूल के नन्हे-मुन्ने ने रंगारंग प्रस्तुतियां दी।


कार्यक्रम की मुख्य वक्ता रजनी जोशी ने होली के त्यौहार के बारे में बच्चों को बताया। स्कूल के शिक्षक शिक्षिकाओं ने भी होली गायन किया।


विद्यालय के सभी शिक्षक शिक्षिकाएं शिशु और अभिभावक मौजूद थे। एचडीएफसी बैंक के शाखा प्रबंधक आदित्य साह ने बच्चों को होली के मौके पर टॉफी दी। कार्यक्रम की अध्यक्षता अदिति बहुगुणा और सेनापति वंश बोरा ने संचालन किया।